ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए सुनहरा मौका, पास होने के लिए ऐसे करें आवेदन - Uttarakhand Board Result 2024

Uttarakhand Board Marks Improvement Exam उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को पास होने का मौका है. इसके लिए छात्र अंक सुधार के लिए आज से 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि, इसकी परीक्षा जुलाई महीने में होगी.

Board Of School Education Uttarakhand
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का कार्यालय (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 4:00 PM IST

Updated : May 8, 2024, 5:52 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए खास खबर (वीडियो- ईटीवी भारत)

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज से अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण या कम अंक वाले छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्रों आगामी 24 मई तक अंक सुधार के लिए आवेदन करना होगा. हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकता है.

उत्तराखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 12,179 छात्र: बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था. जिसके तहत हाईस्कूल में 1,15,666 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 3,289 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जबकि, 1,12,377 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें में 1,00,179 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि, 12,179 छात्र अनुत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही हाईस्कूल का रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा.

उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 15,977 छात्र: वहीं, इंटरमीडिएट में 94,255 छात्रों ने पंजीकरण किया था. जिसमें से 2,235 छात्र परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे. जबकि, 92,020 छात्रों ने परीक्षा दी. इंटरमीडिएट में 76,039 छात्रों ने परीक्षा पास की. जबकि, 15,977 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए. इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा.

फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका: वहीं, अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड बोर्ड दोबारे परीक्षा कराने जा रहा है. जिसके तहत आज से अनुत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में छात्र 8 मई से 24 मई तक फार्म जमा कर सकते हैं. छात्र उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भर सकते हैं.

इसके अलावा अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा सुधार का फॉर्म अपने विद्यालय से ही ले सकते हैं. जिसे अंतिम तिथि से पहले भरकर जिस विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उसी विद्यालय में जमा करने होंगे. साथ ही ऑनलाइन भरने वाले परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शुल्क भी भरना होगा.

जुलाई महीने में होगी अंक सुधार की परीक्षा: वहीं, 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में फेल हुए छात्र दोबारे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि सभी छात्र आज से 8 से 24 मई तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा सुधार की परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए खास खबर (वीडियो- ईटीवी भारत)

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज से अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण या कम अंक वाले छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्रों आगामी 24 मई तक अंक सुधार के लिए आवेदन करना होगा. हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकता है.

उत्तराखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 12,179 छात्र: बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था. जिसके तहत हाईस्कूल में 1,15,666 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 3,289 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जबकि, 1,12,377 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें में 1,00,179 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि, 12,179 छात्र अनुत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही हाईस्कूल का रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा.

उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 15,977 छात्र: वहीं, इंटरमीडिएट में 94,255 छात्रों ने पंजीकरण किया था. जिसमें से 2,235 छात्र परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे. जबकि, 92,020 छात्रों ने परीक्षा दी. इंटरमीडिएट में 76,039 छात्रों ने परीक्षा पास की. जबकि, 15,977 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए. इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा.

फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका: वहीं, अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड बोर्ड दोबारे परीक्षा कराने जा रहा है. जिसके तहत आज से अनुत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में छात्र 8 मई से 24 मई तक फार्म जमा कर सकते हैं. छात्र उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भर सकते हैं.

इसके अलावा अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा सुधार का फॉर्म अपने विद्यालय से ही ले सकते हैं. जिसे अंतिम तिथि से पहले भरकर जिस विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उसी विद्यालय में जमा करने होंगे. साथ ही ऑनलाइन भरने वाले परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शुल्क भी भरना होगा.

जुलाई महीने में होगी अंक सुधार की परीक्षा: वहीं, 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में फेल हुए छात्र दोबारे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि सभी छात्र आज से 8 से 24 मई तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा सुधार की परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 8, 2024, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.