अल्मोड़ा: आगामी लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही आचार संहिता लगने के आसार हैं. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 3 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र की तैयारी में जुट गई है. उत्तराखंड भाजपा लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र को लोगों के सुझाव पर तैयार करेगी. इसके लिए पार्टी ने योजना तैयार कर लोगों से सुझाव एकत्रित करने की पूरी तैयारी कर ली है.
अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भाजपा इस बार सभी के सुझाव लेकर आगामी लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करेगी. 20 मार्च तक भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर चुनाव में प्रत्येक पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है. जिसमे पांच साल तक क्या कार्य करेगी? वह जनता के सम्मुख रखा जाता है.
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का घोषणा पत्र जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बनने वाला है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के 'विकसित भारत का संकल्प' के लिए भी गाइड लाइन का कार्य करेगा. इसके दृष्टिगत भी इसमें काम होंगे. भाजपा ने देश के एक करोड़ लोगों से इसके लिए सुझाव एकत्र करने का संकल्प लिया है. इसी प्रकार से योजना बनाई गई है. 6 हजार से अधिक वैन जाकर सुझाव पेटिका के माध्यम से जिला स्तर और मुख्यालय तक जाकर सुझाव एकत्र करेंगे.
वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन भी सुझाव एकत्रित करेगा. 20 मार्च तक सभी सुझाव एकत्र कर लिए जाएंगे और इसके बाद घोषणा पत्र इन सुझावों के माध्यम से तैयार करने की शुरुआत होगी. ये सुझाव विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में भी काम आएगी.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में सीएम धामी का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, 'लाभार्थी सम्मान समारोह' में की शिरकत