देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा का चुनाव अभियान अब जोर पकड़ने लगा है. भाजपा ने 'आपका सुझाव हमारा संकल्प' अभियान की शुरुआत कर दी है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने संकल्प पत्र संयोजक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की. जिसनें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुलकर बात की. संकल्प पत्र संयोजक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा आपदा और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हिमालयी राज्य के लोगों का सुझाव सरकार की आगामी नीतियों के लिए बेहद जरुरी है. जिसके कारण भाजपा ने 'आपका सुझाव हमारा संकल्प' अभियान शुरू किया है.
भाजपा मेनिफेस्टो कमेटी के हेड त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में शुरू हुए आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान में एलईडी वाहनों, पत्र पेटिकाओं, जनसंपर्क, नमों एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से सुझावों को लेने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. अभियान की शुरुआत करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि विरोधी मतगणना स्थल तक जाने की हिम्मत ही न जुटा पाएं. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और मेनिफेस्टो कमेटी संयोजक त्रिवेंद्र रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 2024 को लेकर पार्टी की सोच होगा. पार्टी का सोचना है कि आम लोगों के सुझाव के आधार पर ही इसे तैयार किया जाये. यही वजह है कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर लोगों से एक प्रपत्र के माध्यम से राय मांगी जा रही है. लोगों से मिलने वाले सुझाव के आधार पर ही पार्टी 2024 और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए संकल्प पत्र तैयार करेगी.
इस दौरान संकल्प पत्र संयोजक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी का जिक्र किया. उन्होंने कहा जब 2014 में भाजपा जीती तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था जनता हमें अधिक सीट देना चाहती थी, 2019 में हमने स्पष्ट मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दी. अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद हमें जनता से चाहिए, जिसके लिए जनता पूरी तरह तैयार है.
संकल्प पत्र संयोजक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संकल्प पत्र को लेकर चलाए जा रहे अभियान की जानकारी भी दी. उन्होंने 6 तरीकों से जनता के अधिक से अधिक सुझावों को एकत्र कर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा. जिसके तहत विशिष्ठ जनों से संवाद, घर घर संपर्क, लाभार्थी संपर्क में सुझाव लिए जाएंगे. देश में संचालित 500 एलईडी वाहनों एवं 6000 पत्र पेटिका द्वारा सुझाव एकत्र किया जाएंगे. नमो एप और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 के माध्यम से भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा भाजपा ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र प्रस्तुत करती है. ये संकल्प पत्र भी जनता के सुझावों पर ही आधारित होता है.
पढे़ं- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
पढ़ें- खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब
पढ़ें-अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सियासी समीकरण का गुणा भाग, देखिए हमारी खास रिपोर्ट