देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन में है. आज ही बीजेपी ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी. जिसके बाद आज शाम बीजेपी ने बाकी बचे महानगरों के कैंडिडेट्स की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. जिसमें प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है. वहीं, हल्द्वानी से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है.
बीजेपे ने ऋषिकेश नगर निगम से शंभू पासवान को मेयर का कैंडिडेट बनाया है. रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल पर बीजेपी ने दांव खेला है. वहीं, काशीपुर से दीपक बाली को बीजेपी ने टिकट दिया है. देर शाम जारी हुई लिस्ट के बाद अब बीजेपी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है. बीजेपी प्रदेश के सभी 11 नगर निगमों में कैंडिडेट्स घोषित कर चुकी है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें तो वह अभी भी इस क्रम में बीजेपी से पीछे ही नजर आ रही हैं.
बता दें इससे पहले बीजेपी ने मेयर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी. उस इस लिस्ट में 6 महानगरों के मेयर कैंडि़डे्ट्स घोषित किये गये थे. इसमें श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय, हरिद्वार से किरण जैसल, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर कैंडिडेट बनाया है.
पढे़ं-बीजेपी ने जारी की मेयर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, 6 महानगरों के प्रत्याशी घोषित, देखें लिस्ट