देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव परिणाम की स्थिति साफ हो गई है. पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कमल खिलाया है. उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता ढोल- नगाड़ों की थाप पर नाच रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में विशेष व्यवस्था: उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. यहां टेंट की भी व्यवस्था की गई है. पार्टी कार्यालय में बड़ी स्क्रीन लगाकर चुनाव परिणाम के रुझान को कार्यकर्ता देख सके इसके लिए भी व्यवस्था की गई है. कुर्सियों को भी बड़ी संख्या में लगाया गया है.
उत्तराखंड भाजपा कार्यालय जाएंगे कार्यकर्ता: इसके अलावा देहरादून में बेहद ज्यादा तापमान होने के कारण कार्यकर्ताओं को इससे राहत देने के लिए बड़े कूलर भी लगाए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी कार्यालय में धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत: बता दें कि इससे पहले हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत महाराणा प्रताप स्टेडियम में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया था.
भाजपा नेता बोले बीजेपी के पक्ष में होंगे रुझान: उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शादाब शमश ने बताया कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने पांचों लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया है, जिसका नतीजा है कि आज हमने चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें-