लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश में अपराध पर रोक लगाने के लिए दो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट, व्हाट्सएप नंबर एवं मेल आईडी जारी किया है, जहां पर पीड़ित महिला निसंकोच शिकायत कर सकती हैं और मदद के लिए फोन कर सकती हैं. बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का गठन हो गया है. महिला आयोग में अध्यक्ष बबीता चौहान और दो उपाध्यक्ष अपर्णा यादव व चारू चौधरी के अलावा 25 सदस्य शामिल रहीं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि आज हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. इस पर पीड़ित महिला कॉल कर सकती है और महिला आयोग से संपर्क कर सकती है. मंगलवार को हुई इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यही था. इसको लेकर के गहरी चर्चा हुई है और इसका निष्कर्ष यह निकला है कि सभी 75 जिलों में सदस्यों को जनसुनवाई के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा जो भी वेबसाइट, मेल आईडी, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर जारी किया है. वह सक्रिय रहेगा. इस पर महिलाएं संपर्क साध सकती हैं. उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश रहेगी की महिला आयोग पहुंचने वाली प्रत्येक महिला को तुरंत इंसाफ मिले. प्रदेश में किसी भी महिला के साथ कोई उत्पीड़न न हो, इसको लेकर भी महिला आयोग सतर्क रहेगा.
उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता यही है कि महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए. इसको लेकर जरूरी है कि समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम हों. महिला आयोग ने महिलाओं के लिए नंबर जारी किया है, यहां पर महिलाएं संपर्क कर सकती हैं. इसके साथ ही हमारे समाज में पुरुष भी ऐसे हैं जो प्रताड़ित होते हैं, उनको लेकर भी महिला आयोग काम करेगा. जिस तरह से महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए हम कार्य करेंगे, इसी तरह से पुरुष उत्पीड़न को भी रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे. हमारे समाज में महिला और पुरुष दोनों की भागीदारी है, इसलिए दोनों की सुरक्षा बराबर की होनी चाहिए.
उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता हमारी यही है कि उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न को रोका जाए. हमारे जितने भी सदस्य हैं उन्हें अलग-अलग जिले सौंपे जाएंगे और उम्मीद है कि सभी जिम्मेदारी से अपना कार्य निर्वहन करेंगे. मंगलवार को बैठक की गई है ताकि सभी को उनके जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाए और वह जल्द से जल्द अपने जिले में महिला उत्पीड़न को रोकें.
इस बैठक में आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, अंजु प्रजापति, ऋतु शाही, एकता सिंह, डॉ. प्रियंका मौर्या, सुजीता कुमारी, पुष्पा पाण्डेय, जनक नंदिनी, सुनीता श्रीवास्तव, गीता विश्वकर्मा, प्रतिभा कुशवाहा, मीना कुमारी, रेनू गौड़, अनुपमा सिंह लोधी, अर्चना पटेल, हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, मनीषा अहलावत, गीता बिन्द, नीलम प्रभात, सपना कश्यप, अवनी सिंह, सुनीता सैनी एवं संगीता जैन शामिल रहीं.
यह कर सकती हैं महिलाएं शिकायत : महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान और उपाध्यक्ष अपर्णा यादव एवं चारु चौधरी ने आयोग में विभिन्न माध्यमों जैसे की डाक से, ई-मेल up.mahilaayog@yahoo.com फैक्स नं 0522-2728671, व्हाट्सएप नंबर 6306511708 एवं आयोग की वेबसाइट जारी की.
यह भी पढ़ें : अपर्णा यादव की नाराजगी पर महिला आयोग अध्यक्ष ने कही ये बात, संभाला पदभार - Babita Chauhan
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता अपर्णा यादव ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की संभाली जिम्मेदारी