छतरपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कोतवाली थाने में हुए पथराव पर मोहन यादव सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है. बता दें मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने पर बुधवार को पथराव किया था.
क्या ये न्याय है ?
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2024
छतरपुर मध्य प्रदेश में प्रशासन ने हाजी शहज़ाद का सिर्फ घर नहीं तोड़ा बल्कि घर में खड़ी गाड़ियॉं भी बुलडोज़ कर दीं।@narendramodi जी क्या आपकी सरकारें संविधान से चल रही हैं ?
क्या आपके मुख्यमंत्री आपके सबका साथ - सबका विकास के नारे को बुलडोज़र के नीचे नहीं… pic.twitter.com/fexkwGRVum
इमरान प्रतापगढ़ी ने उठाया सवाल
कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एमपी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि 'क्या ये न्याय है? छतरपुर मध्य प्रदेश में प्रशासन ने हाजी शहजाद का सिर्फ घर नहीं तोड़ा, बल्कि घर में खड़ी गाड़ियां भी बुलडोज कर दी. क्या आपकी सरकारें संविधान से चल रही हैं? क्या आपके मुख्यमंत्री आपके सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलडोजर के नीचे नहीं कुचल रहे हैं?' इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए ये सवाल किया है.
भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री @CMMadhyaPradesh के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को ज़मींदोज़ कर दिया, @narendramodiजी दुनिया भर में सबका साथ - सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना… pic.twitter.com/iZcDTgQZKd
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2024
बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे प्रतापगढ़ी
इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने एक और पोस्ट डालते हुए लिखा 'भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के इशारे पर हाजी शहजाद के घर को जमींदोज कर दिया. नरेंद्र मोदी जी दुनिया भर में सबका साथ-सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.'
छतरपुर कोतवाली में पथराव का मामला
आपको बता दें बुधवार को महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज ने धर्म विशेष पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद धर्म विशेष के लोग छतरपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने 500-600 लोगों के साथ थाने के बाहर इकठ्ठा हुए और जमकर नारेबाजी करने लगे. थोड़ी ही देर में मामला बिगड़ता देख एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार और एडीएम मलिंद नागदेव थाने पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को थाने से बाहर जाने कहा. जिस पर गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया. इस घटना में सिपाही भूपेंद्र प्रजापति, ASF जवान राजेंद्र चढ़ार और टीआई अरविंद कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 21, 2024
मध्यप्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल…
यहां पढ़ें... छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज |
सीएम के निर्देश के बाद बुलडोजर एक्शन
इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है. सीएम के आदेश के बाद पुलिस ने पथराव करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की. जिस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने ऐतराज जताया है.