ETV Bharat / state

यूपी के इस राज्यसभा सदस्य का मोहन यादव सरकार को चैलेंज, बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट में घसीटेंगे - Imran Challenged Mohan Govt

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ ने ऐतराज जताया है. इमरान प्रतापगढ़ी ने मोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं. साथ ही बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है. बता दें छतरपुर में कोतवाली पर धर्म विशेष के लोगों ने पथराव किया था.

IMRAN CHALLENGED MOHAN GOVT
मोहन यादव सरकार पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 11:10 PM IST

छतरपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कोतवाली थाने में हुए पथराव पर मोहन यादव सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है. बता दें मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने पर बुधवार को पथराव किया था.

इमरान प्रतापगढ़ी ने उठाया सवाल

कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एमपी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि 'क्या ये न्याय है? छतरपुर मध्य प्रदेश में प्रशासन ने हाजी शहजाद का सिर्फ घर नहीं तोड़ा, बल्कि घर में खड़ी गाड़ियां भी बुलडोज कर दी. क्या आपकी सरकारें संविधान से चल रही हैं? क्या आपके मुख्यमंत्री आपके सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलडोजर के नीचे नहीं कुचल रहे हैं?' इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए ये सवाल किया है.

बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे प्रतापगढ़ी

इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने एक और पोस्ट डालते हुए लिखा 'भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के इशारे पर हाजी शहजाद के घर को जमींदोज कर दिया. नरेंद्र मोदी जी दुनिया भर में सबका साथ-सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.'

छतरपुर कोतवाली में पथराव का मामला

आपको बता दें बुधवार को महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज ने धर्म विशेष पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद धर्म विशेष के लोग छतरपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने 500-600 लोगों के साथ थाने के बाहर इकठ्ठा हुए और जमकर नारेबाजी करने लगे. थोड़ी ही देर में मामला बिगड़ता देख एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार और एडीएम मलिंद नागदेव थाने पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को थाने से बाहर जाने कहा. जिस पर गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया. इस घटना में सिपाही भूपेंद्र प्रजापति, ASF जवान राजेंद्र चढ़ार और टीआई अरविंद कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

यहां पढ़ें...

छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज

सीएम के निर्देश के बाद बुलडोजर एक्शन

इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है. सीएम के आदेश के बाद पुलिस ने पथराव करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की. जिस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने ऐतराज जताया है.

छतरपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कोतवाली थाने में हुए पथराव पर मोहन यादव सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है. बता दें मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने पर बुधवार को पथराव किया था.

इमरान प्रतापगढ़ी ने उठाया सवाल

कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एमपी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि 'क्या ये न्याय है? छतरपुर मध्य प्रदेश में प्रशासन ने हाजी शहजाद का सिर्फ घर नहीं तोड़ा, बल्कि घर में खड़ी गाड़ियां भी बुलडोज कर दी. क्या आपकी सरकारें संविधान से चल रही हैं? क्या आपके मुख्यमंत्री आपके सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलडोजर के नीचे नहीं कुचल रहे हैं?' इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए ये सवाल किया है.

बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे प्रतापगढ़ी

इसके साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने एक और पोस्ट डालते हुए लिखा 'भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिये, मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के इशारे पर हाजी शहजाद के घर को जमींदोज कर दिया. नरेंद्र मोदी जी दुनिया भर में सबका साथ-सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.'

छतरपुर कोतवाली में पथराव का मामला

आपको बता दें बुधवार को महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज ने धर्म विशेष पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद धर्म विशेष के लोग छतरपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने 500-600 लोगों के साथ थाने के बाहर इकठ्ठा हुए और जमकर नारेबाजी करने लगे. थोड़ी ही देर में मामला बिगड़ता देख एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार और एडीएम मलिंद नागदेव थाने पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को थाने से बाहर जाने कहा. जिस पर गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया. इस घटना में सिपाही भूपेंद्र प्रजापति, ASF जवान राजेंद्र चढ़ार और टीआई अरविंद कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

यहां पढ़ें...

छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज

सीएम के निर्देश के बाद बुलडोजर एक्शन

इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है. सीएम के आदेश के बाद पुलिस ने पथराव करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की. जिस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने ऐतराज जताया है.

Last Updated : Aug 22, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.