लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. अखिलेश जैसे ही केशव पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं, तत्काल मौर्य की तरफ से उनके बयान पर पलटवार किया जाता है. यूपी के डिप्टी सीएम सपा मुखिया को बार-बार याद दिला रहे हैं कि 2027 में भी 2017 का इतिहास दोहराएंगे और कमल खिलाएंगे. अब एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट की है. पोस्ट में मौर्य ने लिखा है कि सपा का मतलब सुशासन और विकास नहीं, गुंडागर्दी करना और अपराधियों को संरक्षण देना है. भाजपा का संगठन और सरकार दोनों मजबूत और अभेद्य हैं. कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देखो, लेकिन यह हकीकत में कभी नहीं बदलेंगे. 2027 में 2017 दोहराएंगे, कमल खिलाएंगे.
बता दें, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह पर तंज कस्ते रहे हैं. लगातार इशारों इशारों में केशव प्रसाद मौर्य पर हमलावर भी होते रहे हैं. इसका जवाब डिप्टी सीएम केशव मौर्य की तरफ से भी अखिलेश को दिया जाता रहा है. यह कोल्ड वॉर आने वाले दिनों में भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है.