ETV Bharat / state

पीएम कौशल विकास मिशन के तहत यूपी में 21.60 लाख लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण: जयंत चौधरी - Rashtriya Lok Dal Jayant Chaudhary

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 9:55 PM IST

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के लखनऊ पहुंचने कार्यकर्ताओं का खासा उत्साह और जोश देखने को मिला. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलने के बाद जयंती चौधरी सड़क मार्ग से रालोद मुख्यालय पहुंचे. यहां जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और यूपी में पार्टी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया. जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम कौशल विकास मिशन के तहत यूपी में 21.60 लाख लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा.

रालोद मुख्यालय में पदाधिकारियों से मुखातिब जयंत चौधरी.
रालोद मुख्यालय में पदाधिकारियों से मुखातिब जयंत चौधरी. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : केंद्र सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट से लेकर कार्यालय तक आने के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगह स्वागत किया. पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान जयंत ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में अपना संगठन बहुत मजबूत करना है. विधानसभा उपचुनाव करीब है, जमकर मेहनत करें. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं.

जयंत चौधरी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद मैं पहली बार लखनऊ आया हूं. कार्यकर्ताओं में जोश है. कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला जिससे सरकार बनी है. सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. यहां भी उत्तर प्रदेश में जो विकास की संभावनाएं हैं जो कुछ हम लोग मिलकर काम कर सकते हैं उन चीजों पर मेरा पूरा ध्यान है. आप लोगों का जो फीडबैक होगा शिक्षा और कौशल विभाग में जो जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री ने सौंपी है उसका अच्छे से निर्वहन करूंगा. उत्तर प्रदेश को बजट में बहुत बड़ी सौगात मिली है. सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं संगठन को मजबूत करें. जमीनी स्तर पर हमारा कार्यकर्ता मजबूत हो.


आरएलडी मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी से जातीय जनगणना, अग्निवीर और अन्य सवालों को लेकर कई बार जवाब जानने का मीडिया ने प्रयास किया, लेकिन जयंत चौधरी किसी भी मुद्दे पर बोलने से बचते रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के स्वागत के दौरान यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्र, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महासचिव रजनीकांत मिश्रा पदाधिकारी आदित्य विक्रम सिंह, रामवती तिवारी, अमन पांडेय और मनीष गुप्ता मौजूद रहे.


लखनऊ : केंद्र सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट से लेकर कार्यालय तक आने के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगह स्वागत किया. पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान जयंत ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में अपना संगठन बहुत मजबूत करना है. विधानसभा उपचुनाव करीब है, जमकर मेहनत करें. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं.

जयंत चौधरी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद मैं पहली बार लखनऊ आया हूं. कार्यकर्ताओं में जोश है. कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला जिससे सरकार बनी है. सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. यहां भी उत्तर प्रदेश में जो विकास की संभावनाएं हैं जो कुछ हम लोग मिलकर काम कर सकते हैं उन चीजों पर मेरा पूरा ध्यान है. आप लोगों का जो फीडबैक होगा शिक्षा और कौशल विभाग में जो जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री ने सौंपी है उसका अच्छे से निर्वहन करूंगा. उत्तर प्रदेश को बजट में बहुत बड़ी सौगात मिली है. सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं संगठन को मजबूत करें. जमीनी स्तर पर हमारा कार्यकर्ता मजबूत हो.


आरएलडी मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी से जातीय जनगणना, अग्निवीर और अन्य सवालों को लेकर कई बार जवाब जानने का मीडिया ने प्रयास किया, लेकिन जयंत चौधरी किसी भी मुद्दे पर बोलने से बचते रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के स्वागत के दौरान यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्र, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महासचिव रजनीकांत मिश्रा पदाधिकारी आदित्य विक्रम सिंह, रामवती तिवारी, अमन पांडेय और मनीष गुप्ता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी की सियासत: रालोद से जिन दलों की कभी रही तकरार, वही बनते रहे खेवनहार - Politics of Western UP

यह भी पढ़ें : खतौली में जयंत चौधरी बोले, भाजपा विधायक इस तरह से घूम रहे हैं जैसे हमारे खेतों में सांड़

Last Updated : Aug 1, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.