ETV Bharat / state

मेट्रो का सफर सस्ता करेगा यह कार्ड, देश में कहीं भी करिए यात्रा और खरीदारी; यह है पूरा फॉर्मूला - discount in metro fares

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 3:07 PM IST

यूपी में मेट्रो का सफर आसान होने के साथ सस्ता होने जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी. सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कामकाजी हैं. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी नई सुविधा का लाभ मिलेगा.

यूपी में मेट्रो का सफर आसान होने के साथ सस्ता होने जा रहा है.
यूपी में मेट्रो का सफर आसान होने के साथ सस्ता होने जा रहा है. (photo credit etv bharat)

आगरा: यूपी में मेट्रो का सफर आसान होने के साथ सस्ता होने जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी. सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कामकाजी हैं. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी नई सुविधा का लाभ मिलेगा. फिलहाल आगरा और फिर इसके बाद लखनऊ में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. यात्रियों की जेब पर भार कम करने का उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का क्या है फार्मूला, आइए जानते हैं.

नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड देगा राहत

दरअसल, यूपीएमआरसी अगले माह नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड (NCMC) आगरा में लॉन्च करने जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके बाद लखनऊ की मेट्रो में भी ये सुविधा शुरू हो जाएगी. इस स्मार्ट नेशनल कार्ड (एनसीएमसी) के लॉन्च होने से मेट्रो के किराए में 10 फीसदी की छूट यात्रियों को मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों को काउंटर से टिकट खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. स्मार्ट नेशनल कार्ड से मेट्रो में नियमित सफर करने वाले कामकाजी महिला और पुरुष के साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष फायदा होगा.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह करें इस्तेमाल

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट नेशनल कार्ड मेट्रो में नियमित यात्रा करने वालों के लिए सुविधा देने वाला है. स्मार्ट नेशनल कार्ड से मेट्रो में सस्ते सफर के साथ ही इसका इस्तेमाल क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह किया जा सकेगा. जिससे कार्डधारक मॉल में भी खरीदारी भी कर सकेंगे. से स्मार्ट नेशनल कार्ड किसी भी बैंक से बनवाया जा सकेगा.

देश की किसी भी मेट्रो में करें सफर

पंचानन मिश्रा ने बताया कि एनसीएमसी कार्ड धारक यात्री आगरा, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई समेत देश की किसी भी मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे. एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 10 फीसदी छूट भी मिलेगी. जिन यात्रियों के पास से स्मार्ट नेशनल कार्ड होगा, उन्हें मेट्रो में सफर के लिए मेट्रो स्टेशन पर काउंटर या अन्य माध्यम से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी. एनसीएमसी कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा.

आगरा में अगले माह होगा लॉन्च

उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि, केंद्र सरकार के वन नेशन, वन कार्ड की मंशा से दिल्ली और एनसीआर की तरह ही सबसे पहले कानपुर मेट्रो में नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की शुरूआत की. अब आगरा में मेट्रो सफर के लिए कार्ड अगले माह में लांच होगा. इसके बाद लखनऊ मेट्रो में एनसीएमसी कार्ड की सुविधा शुरू होगी. आगरा की बात करें तो यहां पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मेट्रो स्टेशन पर सिस्टम लगाने का तेजी से चल रहा है.


यह भी पढ़ें : गोरखपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत; यूपी में 9 वंदे मेट्रो, 2 नई वंदे भारत भी चलाने की तैयारी - Sleeper Vande Bharat

आगरा: यूपी में मेट्रो का सफर आसान होने के साथ सस्ता होने जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी. सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कामकाजी हैं. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी नई सुविधा का लाभ मिलेगा. फिलहाल आगरा और फिर इसके बाद लखनऊ में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. यात्रियों की जेब पर भार कम करने का उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का क्या है फार्मूला, आइए जानते हैं.

नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड देगा राहत

दरअसल, यूपीएमआरसी अगले माह नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड (NCMC) आगरा में लॉन्च करने जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके बाद लखनऊ की मेट्रो में भी ये सुविधा शुरू हो जाएगी. इस स्मार्ट नेशनल कार्ड (एनसीएमसी) के लॉन्च होने से मेट्रो के किराए में 10 फीसदी की छूट यात्रियों को मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों को काउंटर से टिकट खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. स्मार्ट नेशनल कार्ड से मेट्रो में नियमित सफर करने वाले कामकाजी महिला और पुरुष के साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष फायदा होगा.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह करें इस्तेमाल

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट नेशनल कार्ड मेट्रो में नियमित यात्रा करने वालों के लिए सुविधा देने वाला है. स्मार्ट नेशनल कार्ड से मेट्रो में सस्ते सफर के साथ ही इसका इस्तेमाल क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह किया जा सकेगा. जिससे कार्डधारक मॉल में भी खरीदारी भी कर सकेंगे. से स्मार्ट नेशनल कार्ड किसी भी बैंक से बनवाया जा सकेगा.

देश की किसी भी मेट्रो में करें सफर

पंचानन मिश्रा ने बताया कि एनसीएमसी कार्ड धारक यात्री आगरा, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई समेत देश की किसी भी मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे. एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 10 फीसदी छूट भी मिलेगी. जिन यात्रियों के पास से स्मार्ट नेशनल कार्ड होगा, उन्हें मेट्रो में सफर के लिए मेट्रो स्टेशन पर काउंटर या अन्य माध्यम से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी. एनसीएमसी कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा.

आगरा में अगले माह होगा लॉन्च

उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि, केंद्र सरकार के वन नेशन, वन कार्ड की मंशा से दिल्ली और एनसीआर की तरह ही सबसे पहले कानपुर मेट्रो में नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की शुरूआत की. अब आगरा में मेट्रो सफर के लिए कार्ड अगले माह में लांच होगा. इसके बाद लखनऊ मेट्रो में एनसीएमसी कार्ड की सुविधा शुरू होगी. आगरा की बात करें तो यहां पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मेट्रो स्टेशन पर सिस्टम लगाने का तेजी से चल रहा है.


यह भी पढ़ें : गोरखपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत; यूपी में 9 वंदे मेट्रो, 2 नई वंदे भारत भी चलाने की तैयारी - Sleeper Vande Bharat

Last Updated : Jun 27, 2024, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.