मेरठ : मेरठ से लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. इसका विधिवत उद्घाटन दिल्ली से दोपहर करीब 12.30 बजे वर्चुअली रूप से पीएम मोदी ने किया. इसे लेकर मेरठ सिटी स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुटी. इंडिया मेड यह सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे 10 मिनट में 560 किमी की दूरी तय करेगी. पहले दिन 4 निजी स्कूलों के लगभग 200 बच्चे समेत अन्य को भी फ्री में यात्रा की सुविधा मिल रही है. इसके लिए पास जारी किए गए हैं. रविवार से यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी. मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह यूपी की 9वीं वंदे भारत है.
वंदे भारत ट्रेन मेरठ से वाया मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन का नियमित संचालन रविवार से होगा. मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर यह ट्रेन लखनऊ तक का सफर लगभग 7 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी. सूबे में इससे पहले 8 अन्य वंदे भारत ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चल रहीं हैं. इनमें नई दिल्ली-वाराणसी, वाराणसी-नई दिल्ली, वाराणसी-रांची, गोरखपुर-प्रयागराज, गोमतीनगर-(लखनऊ)पटना, लखनऊ-देहरादून, अयोध्या धाम-आनंद विहार, आगरा-उदयपुर (2 सिंतबर से चलेगी, बुकिंग शुरू). मेरठ से लखनऊ यह सूबे की 9वीं वंदे भारत ट्रेन है.
मेरठ से लखनऊ के लिए यह तीसरी ट्रेन : मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का नंबर 22490/22491 है. इस बड़ी सुविधा की शुरुआत होने से यात्रियों में खुशी है. शुक्रवार से ही इसके टिकट की बुकिंग तेजी से होने लगी थी. मेरठ से लखनऊ के लिए अभी रेलवे की तरफ गिनती की हीं ट्रेनें हैं. अब मेरठ से लखनऊ जाने वाली यह तीसरी ट्रेन होगी. इससे पहले नौचंदी एक्सप्रेस और राज्य रानी एक्सप्रेस दो ऐसी ट्रेन हैं जो मेरठ से लखनऊ चलती हैं.
वंदे भारत में 8 एसी चेयर कार बोगियां : वंदे भारत में 8 एसी चेयर कार बोगियां हैं. यात्री सामान्य चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकते हैं. मेरठ से लखनऊ के बीच चेयरकार के किराए की बात करें तो यह 920 से लेकर 930 रुपए तक है. एग्जीक्यूटिव क्लास की बात करें तो इसका किराया 1590 से 1610 रुपए तक हो सकता है. इंडिया मेड देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में कई खूबियां है. यह इसे औरों से अलग बनाती हैं.
दरवाजे ऑटोमेटिक, एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर : उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमाशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इसके दरवाजे पूरी तरह ऑटोमटिक हैं. एसी चेयर कार, इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास जैसी सुविधाएं इसमें हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास में तो रिवॉल्विंग चेयर दी गई है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है. एडीआरएम विक्रम सिंह राणा ने बताया कि एक सितंबर से ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा, आज यात्री निशुल्क यात्रा करेंगे. इसमें स्कूली छात्रों को बाकायदा मेरठ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने का निशुल्क अवसर मिलेगा. स्टूडेंट के अलावा अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को भी इसके लिए पास उपलब्ध कराए गए हैं. उद्घाटन के दौरान रेलवे स्टेशन पर मेरठ के सांसद अरुण गोविल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इन स्टेशनों पर इतनी देर रुकेगी : वंदे भारत मेरठ के बाद मुरादाबाद और उसके बाद बरेली में रुका करेगी. मुरादाबाद में पांच मिनट और बरेली में दो मिनट का ठहराव रहेगा. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन ट्रेन चलेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत में यात्रियों को मेरठ से लखनऊ जाते वक्त लंच और लखनऊ से मेरठ लौटते वक्त टी और डिनर सर्व किया जाएगा. ट्रेन के अंदर इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई फाई है भी. वहीं जीपीएस बेस्ड सिस्टम भी लगा हुआ है. यह पहली इंजन रहित ट्रेन है. अब तक भारत की ट्रेनों में एक अलग इंजन कोच होता है, जबकि इस ट्रेन में बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे इंटीग्रेटेड इंजन हैं.
ट्रेन नंबर 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत : मेरठ से अपने निर्धारित समय 6:35 AM से रवाना होगी. मुरादाबाद में यह ट्रेन सुबह 8:35 बजे पहुंचेगी. बरेली में यह सुबह 9:56 बजे पहुंचेगी. लखनऊ यह ट्रेन दोपहर 1:45 बजे पहुंच जाएगी.
ट्रेन नंबर 22491 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत : वापसी में लखनऊ से यह दोपहर 2:45 बजे चलेगी. शाम को 6:02 बजे यह बरेली पहुंच जाएगी. शाम को 7:32 पर यह ट्रेन मुरादाबाद पहुंच जाएगी.
इतना होगा किराया : मेरठ से लखनऊ के लिए चेयरकार का किराया 1300 होगा. एक्जीक्यूटिव क्लास का 2365 होगा. बरेली-लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 740 रुपये होगा. जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास सा 1430 रुपये होगा. बरेली-मुरादाबाद तक चेयरकार का किराया 495 होगा. वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये होगा. इसी कड़ी में बरेली से मेरठ के लिए चेयरकार का किराया 945 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का 1615 रुपये होगा. इन नौ वंदे भारत के अलावा दो ऐसी भी वंदे भारत ट्रेनें भी हैं, जो यूपी से होकर गुजरती हैं. उतर रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश से वंदे भारत की 11 जोड़ी ट्रेनें गुजरती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली बनारस की दो, दिल्ली से अयोध्या, दिल्ली देहरादून, गोरखपुर से प्रयागराज, दिल्ली से कमलापति, दिल्ली से खजुराहो, खनऊ देहरादून, बनारस से रांची, लखनऊ से पटना, मेरठ से लखनऊ वंदे भारत का संचालन हो रहा है.