मथुरा: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. अगस्त में आने वाले त्योहारों को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी करते हुए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि बीमार बुजुर्ग और छोटे बच्चे मंदिर में दर्शन करने के लिए ना आएं. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा बनाए गए रास्ते का पालन करें. निकासी और प्रवेश द्वार का ही आवागमन के लिए प्रयोग करें.
हरियाली तीज पर बढ़ेगी और भीड़: अगस्त में हरियाली तीज, अमावस्या और रक्षाबंधन पर प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है. इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइंस जारी करने के साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि बीमार बुजुर्ग लोग और छोटे बच्चे मंदिर में दर्शन करने के लिए ना आएं.
प्रशासन द्वारा तय किए गए रास्तों का पालन करें: बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश और निकासी द्वार के लिए गेट नंबर 12 और 3 का प्रयोग करने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले श्रद्धालु अपने निजी वाहन को प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में ही पार्क करें.
राजमार्ग आगरा दिल्ली से आने वाले श्रद्धालु रुकमणि विहार इलाके में बनी पार्किंग का ही इस्तेमाल करें. श्रद्धालु अपने साथ पानी की बोतल जरूर लेकर आएं क्योंकि गर्मी अधिक होने के कारण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ जाती है.
मंदिर रिसीवर मुनीश शर्मा ने बताया कि अमावस्या हरियाली तीज और रक्षाबंधन पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. त्योहारों को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अपील की गई है कि मंदिर परिसर में छोटे बच्चे बीमार बुजुर्ग व्यक्ति ना आएं. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं का पालन करें.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: बांके बिहारी मंदिर में हुई नोटों की बारिश, वीडियो वायरल