लखनऊ : राजधानी के बर्लिंगटन चौराहे पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस बेकाबू हो गई. बस ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा बस की चपेट में आने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
गुरुवार को एक रोडवेज बस चारबाग बस अड्डे से गोरखपुर जा रही थी. बस में 25 यात्री सवार थे. हुसैनगंज चौराहे पर नाग पंचमी का मेला लगा था. इस वजह से वहां काफी भीड़ थी. बस में सवार अखिल ने बताया कि चालक बस को सही तरीके से नहीं चला रहा था. मैंने रुपये देकर टिकट ले लिया था. गोरखपुर जाना है. बस ने रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना के बाद चालक फरार हो गया. अब उनके पास दोबारा टिकट लेने के पैसे भी नहीं हैं. फोन करके घर पर बता दिया है कि रास्ते में हूं. परिवहन विभाग उन्हें दूसरे बस से गोरखपुर भेजे. बस में सवार यात्री अखिलेश सिंह ने बताया कि चारबाग से लेकर बर्लिंगटन तक ड्राइवर ने रफ ड्राइविंग की. वह नशे में बस चल रहा था. मेले में भीड़ ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई. अगर बस डिवाइडर से न टकराती तो कई लोगों की जान चली जाती.
हादसे से नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर टिकट के पैसे लेकर भाग गया. पुलिस से भी उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है.
स्थानीय निवासी समीर ने बताया अपने परिवार के साथ मेले में सामान खरीद रहा था, तभी अचानक बस आई और टक्कर मारते हुए निकल गई. बस की चपेट में आने से पत्नी और बच्चे को चोट आई है. एक्टिवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद जब बस ड्राइवर नीचे उतरा तो वह नशे में था. वह लड़खड़ाते हुए भाग गया.
यह भी पढ़ें : किशोरी के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर युवक को पेड़ से बांधा, हैवानियत से पीड़िता बेहोश