ETV Bharat / state

यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल के फर्जी लेटर पैड पर खाद्य आयुक्त को भेजा पत्र, लिखा- सप्लाई इंस्पेक्टर भ्रष्ट, जांच कराएं - UP minister fake letter pad - UP MINISTER FAKE LETTER PAD

स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल का फर्जी लेटर पैड बनवाने और उनके फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 12:23 PM IST

वाराणसी : यूपी सरकार में स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल का फर्जी लेटर पैड तैयार कराकर खाद्य आयुक्त से शिकायत का मामला सामने आया है. मंत्री के पर्सनल रिलेशन ऑफिसर जय ध्वज श्रीवास्तव ने इस मामले में सिगरा थाने में एप्लीकेशन देकर शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मंत्री के पीआरओ जय ध्वज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आने पर खुद के स्तर पर भी जांच कराई गई थी. इसमें पता चला कि मंत्री के नाम के दुरुपयोग करने की कोशिश की गई. इससे अलावा मंत्री की छवि को भी खराब करने की कोशिश की गई.

राज्य मंत्री के नाम से फर्जी लेटर पैड खाद्य आयुक्त को भेजा गया. शिकायती पत्र को पहली जुलाई को भेजा गया था. इसमें वाराणसी के पूर्ति निरीक्षक (सप्लाई इंस्पेक्टर) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. इसकी जांच कराकर कार्रवाई के लिए भी लिखा गया था. सबसे बड़ी बात यह है कि पैड पर मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया है, जबकि राज्य मंत्री की तरफ से ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं किया गया है.

इस मामले के सामने आने के बाद इस प्रकरण की जांच की गई है लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस लेटर पैड का इस्तेमाल किसने किया है. फिलहाल सिगरा पुलिस को इस मामले की शिकायत लिखित तौर पर दे दी गई है. थाना प्रभारी सिगरा मनोज मिश्रा का कहना है कि इस मामले में जांच करवाई जा रही है लेटर पैड कहां से बना और कैसे बना यह भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल अभी संदर्भ में बहुत जानकारी नहीं मिली है. चीजें स्पष्ट होते ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बनारस के मोती-जया के यूं बहुरे दिन; महंगी कारों में सैर, बीच पर फोटो और बर्थडे सेलिब्रेशन... कभी घाटों-गलियों में भटकते थे, पहुंचे विदेश

वाराणसी : यूपी सरकार में स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल का फर्जी लेटर पैड तैयार कराकर खाद्य आयुक्त से शिकायत का मामला सामने आया है. मंत्री के पर्सनल रिलेशन ऑफिसर जय ध्वज श्रीवास्तव ने इस मामले में सिगरा थाने में एप्लीकेशन देकर शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मंत्री के पीआरओ जय ध्वज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आने पर खुद के स्तर पर भी जांच कराई गई थी. इसमें पता चला कि मंत्री के नाम के दुरुपयोग करने की कोशिश की गई. इससे अलावा मंत्री की छवि को भी खराब करने की कोशिश की गई.

राज्य मंत्री के नाम से फर्जी लेटर पैड खाद्य आयुक्त को भेजा गया. शिकायती पत्र को पहली जुलाई को भेजा गया था. इसमें वाराणसी के पूर्ति निरीक्षक (सप्लाई इंस्पेक्टर) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. इसकी जांच कराकर कार्रवाई के लिए भी लिखा गया था. सबसे बड़ी बात यह है कि पैड पर मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया है, जबकि राज्य मंत्री की तरफ से ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं किया गया है.

इस मामले के सामने आने के बाद इस प्रकरण की जांच की गई है लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस लेटर पैड का इस्तेमाल किसने किया है. फिलहाल सिगरा पुलिस को इस मामले की शिकायत लिखित तौर पर दे दी गई है. थाना प्रभारी सिगरा मनोज मिश्रा का कहना है कि इस मामले में जांच करवाई जा रही है लेटर पैड कहां से बना और कैसे बना यह भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल अभी संदर्भ में बहुत जानकारी नहीं मिली है. चीजें स्पष्ट होते ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बनारस के मोती-जया के यूं बहुरे दिन; महंगी कारों में सैर, बीच पर फोटो और बर्थडे सेलिब्रेशन... कभी घाटों-गलियों में भटकते थे, पहुंचे विदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.