ETV Bharat / state

गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में नर्सों के लिए बनेगा 100 सीट का हाॅस्टल, मरीजों को मिलेगी यह सुविधा - Gorakhpur BRD Medical College

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर (Gorakhpur news) काफी संजीदा हैं. इसी क्रम में गोरखपुर मेडिकल काॅलेज में कई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पहली किस्त जारी की जा चुकी है.

BRD में नर्सों के लिए बनेगा 100 सीट का हाॅस्टल
BRD में नर्सों के लिए बनेगा 100 सीट का हाॅस्टल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 9:21 AM IST

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में कार्यरत नर्सों के लिए योगी सरकार ने हॉस्टल निर्माण के लिए धन का पिटारा खोल दिया है. करीब 30 करोड़ 31 लाख 35 हजार रुपये की लागत से 100 सीटेड छात्रावास का निर्माण होगा. इसके निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में करीब ढाई करोड़ रुपये जारी किया जा चुके हैं.

इंसेफेलाइटिस का खात्मा हो या बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज को उसकी पहचान दिलाकर मरीजों के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की हर जरूरत को जानते समझते हैं. जिसके क्रम में उन्होंने यह सौगात दी है. इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों के लिए 100 सीटेड मैरिड नर्सेज छात्रावास का निर्माण होगा. शिलान्यास के 10 दिन के भीतर ही इस परियोजना के लिए पहली किस्त के रूप धनराशि जारी हुई है.


गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को सीएम योगी ने दी थी कई सौगात : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन अगस्त को गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज को कई योजनाओं की सौगात दी थी. सीएम ने 10 दिन पहले 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन, जेनेटिक मेडिसिन की ओपीडी, पीडियाट्रिक, आर्थोपेडिक की ओपीडी, मिल्क बैंक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैम्पल कलेक्शन सेंटर, पैथोलॉजी विभाग में फुली आटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर, फुली आटोमैटिक यूरीन एनालाइजर, 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर तथा न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी के ट्यूमर मेकर हार्मोन डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना व आईएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि के कार्य का शुभारंभ किया था.

इन कार्यों का किया था लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया था. इनमें 6 करोड़ 12 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बर्न यूनिट की स्थापना. 8 करोड़ 5 लाख 7 हजार रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज का विस्तार निर्माण कार्य. 2 करोड़ 67 लाख 79 हजार की लागत से नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट लैब की स्थापना. 11.25 लाख रुपये की लागत से लिथोट्रिप्सी मशीन. 97 लाख 90 हजार रुपये की लागत से स्टेडियम की चहारदीवारी का निर्माण कार्य.

BRD के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कहा कि यह संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हॉस्टल का खुद शिलान्यास किया और शासन से अब निर्माण की पहली किस्त की धनराशि मिलने से निर्माण कार्य में तेजी आएगी. इसका निर्माण नर्सों के निवास के लिए जहां उपयोगी होगा, वहीं इससे पैरामेडिकल स्टाफ में भी एक अच्छा संदेश गया है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखपुर को देंगे 19 हेल्थ एटीएम की सौगात, 500 टीबी मरीजों को वितरित करेंगे पोषण पोटली

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने सोलर रूफटॉप प्लांट का किया लोकार्पण, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए कही यह बात

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में कार्यरत नर्सों के लिए योगी सरकार ने हॉस्टल निर्माण के लिए धन का पिटारा खोल दिया है. करीब 30 करोड़ 31 लाख 35 हजार रुपये की लागत से 100 सीटेड छात्रावास का निर्माण होगा. इसके निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में करीब ढाई करोड़ रुपये जारी किया जा चुके हैं.

इंसेफेलाइटिस का खात्मा हो या बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज को उसकी पहचान दिलाकर मरीजों के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की हर जरूरत को जानते समझते हैं. जिसके क्रम में उन्होंने यह सौगात दी है. इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों के लिए 100 सीटेड मैरिड नर्सेज छात्रावास का निर्माण होगा. शिलान्यास के 10 दिन के भीतर ही इस परियोजना के लिए पहली किस्त के रूप धनराशि जारी हुई है.


गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को सीएम योगी ने दी थी कई सौगात : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन अगस्त को गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज को कई योजनाओं की सौगात दी थी. सीएम ने 10 दिन पहले 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन, जेनेटिक मेडिसिन की ओपीडी, पीडियाट्रिक, आर्थोपेडिक की ओपीडी, मिल्क बैंक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैम्पल कलेक्शन सेंटर, पैथोलॉजी विभाग में फुली आटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर, फुली आटोमैटिक यूरीन एनालाइजर, 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर तथा न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी के ट्यूमर मेकर हार्मोन डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना व आईएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि के कार्य का शुभारंभ किया था.

इन कार्यों का किया था लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया था. इनमें 6 करोड़ 12 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बर्न यूनिट की स्थापना. 8 करोड़ 5 लाख 7 हजार रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज का विस्तार निर्माण कार्य. 2 करोड़ 67 लाख 79 हजार की लागत से नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट लैब की स्थापना. 11.25 लाख रुपये की लागत से लिथोट्रिप्सी मशीन. 97 लाख 90 हजार रुपये की लागत से स्टेडियम की चहारदीवारी का निर्माण कार्य.

BRD के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कहा कि यह संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हॉस्टल का खुद शिलान्यास किया और शासन से अब निर्माण की पहली किस्त की धनराशि मिलने से निर्माण कार्य में तेजी आएगी. इसका निर्माण नर्सों के निवास के लिए जहां उपयोगी होगा, वहीं इससे पैरामेडिकल स्टाफ में भी एक अच्छा संदेश गया है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखपुर को देंगे 19 हेल्थ एटीएम की सौगात, 500 टीबी मरीजों को वितरित करेंगे पोषण पोटली

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने सोलर रूफटॉप प्लांट का किया लोकार्पण, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए कही यह बात

Last Updated : Aug 16, 2024, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.