फरीदाबाद : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के भनकपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. गांव में पहुंचने पर डिप्टी सीएम का और प्रत्याशी का गांव वासियों ने भव्य स्वागत किया और अपना पूरा समर्थन दिया.
तीसरी बार भी बीजेपी आ रही है : बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रमण के दौरान साफ हो गया है कि तीसरी बार भी बीजेपी आ रही है. पृथला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा एक तरफा चुनाव जीतने जा रहे हैं और प्रतिद्वंदियों की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के लोगों ने अपना मन बना लिया है कि प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार लानी है.
इसे भी पढ़ें : हुड्डा के गढ़ में गरजे नायब सैनी, बोले- अपने जीजा को हरियाणा घूमने क्यों नहीं लाए राहुल गांधी - CM Nayab Saini Rally in Kiloi
हमने पेयजल समस्या दूर की : वहीं, भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने इस गांव में अनेक समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है. खासकर पीने के पानी की समस्या दूर की गई. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधन भी पृथला विधानसभा में देश की पहली बनाई गई स्किल यूनिवर्सिटी की चर्चा की थी, इससे ज्यादा गौरव की बात पृथला विधानसभा के लिए क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर उन्होंने पहले से ही योजना बना रखी है. उन्होंने कहा कि इन सब कामों के बल पर ही वह अपना वोट मांग रहे हैं.