ETV Bharat / state

अजय राय ने योगी सरकार को घेरा, बोले- भाजपा को सपने में आ रही कांग्रेस पार्टी, शिक्षा जगत को किया जा रहा तहस-नहस - President Ajay Rai statement - PRESIDENT AJAY RAI STATEMENT

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता को कांग्रेस पार्टी सपने में नजर आने लगी है.

प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय
प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:25 PM IST

प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता को कांग्रेस पार्टी सपने में नजर आने लगी है. रविवार को बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति की बैठक की थी, जिसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी सबसे अलग पार्टी है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल अलग है, क्योंकि उनके सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय में हो रहे हैं. शिक्षण संस्थानों का राजनीतिकरण क्यों कर रही भारतीय जनता पार्टी? भारतीय जनता पार्टी शिक्षा और विश्वविद्यालय को तहस-नहस करने का काम कर रही है. विश्वविद्यालय में बना गेस्ट हाउस सांसद और विधायक के नाम से बुक होता है, जिसमें संघ और एबीवीपी के लोग रुकते हैं.

अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि केवल अनपढ़ लोगों को महंगाई दिखाई देती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह बयान साबित करता है कि बीजेपी गरीबों के प्रति किस तरह की मानसिकता रखती है. आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. कुछ दिनों पहले गुजरात का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ नौकरी पाने के लिए हजारों की संख्या बेरोजगार पहुंचे थे और रेलिंग टूट जाती है, इसमें बड़ा हादसा भी हो सकता था. यह सब कुछ देखने के बाद भी भारत सरकार और भाजपा दोनों ही महंगाई जैसे मुद्दे पर ऐसी बातें बोलते हैं, जो लोगों के दर्द को बढ़ाता है. सरकार ने जो महंगाई अकड़ा दिखा रहा है. वो जमीन पर बिकुल ही अलग है.

अजय राय ने कहा कि पूरे भारत 48.5 लाख करोड़ का निवेश हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार बोल रही 33.5 लाख करोड़ का निवेश अकेले उत्तर प्रदेश में हुआ. बाकी सारे निवेश कहां चले गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्य समिति की बैठक में अपने भाषण के दौरान कहा था कि हमारी सरकार ने धर्म जाति से उठकर काम किया. जबकि उनकी सरकार एक धर्म विशेष के प्रति कार्रवाई करने के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हो रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार पेपरलीक हो रहे हैं. भर्ती कैंसिल की जा रही है. मुख्यमंत्री इन विषयों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? कार्य समिति में बोला गया इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. यूपी सरकार बताए कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर क्यों गड्ढा हुआ, बनारस में पंचकोशी मार्ग धंस गया है. इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है?



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अकबरनगर तोड़ कर जिन लोगों को बसंत कुंज में बसाया है, वहां पर ना तो बिजली पानी की व्यवस्था अभी तक हो पाई है, यहां तक की प्रधानमंत्री आवास जो उन लोगों को दिया गया है वह भी थर्ड क्वालिटी का बना हुआ है. प्रधानमंत्री आवास की छत पर रेलिंग नहीं है. छत से गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, उसकी कोई सहायता नहीं की गई. मकान देने के एवज में अकबरनगर वासियों से 500000 की मांग की जा रही है, जोकि बहुत गलत है.

यह भी पढ़ें : माननीय मुख्यमंत्री जी! आपसे प्रदेश की जनता क्यों है नाराज? बीजेपी एमएलसी ने पूछा सवाल - BJP MLC Devendra Pratap Singh

यह भी पढ़ें : 'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत - Keshav Prasad Maurya Statement

प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता को कांग्रेस पार्टी सपने में नजर आने लगी है. रविवार को बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति की बैठक की थी, जिसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी सबसे अलग पार्टी है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल अलग है, क्योंकि उनके सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय में हो रहे हैं. शिक्षण संस्थानों का राजनीतिकरण क्यों कर रही भारतीय जनता पार्टी? भारतीय जनता पार्टी शिक्षा और विश्वविद्यालय को तहस-नहस करने का काम कर रही है. विश्वविद्यालय में बना गेस्ट हाउस सांसद और विधायक के नाम से बुक होता है, जिसमें संघ और एबीवीपी के लोग रुकते हैं.

अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि केवल अनपढ़ लोगों को महंगाई दिखाई देती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह बयान साबित करता है कि बीजेपी गरीबों के प्रति किस तरह की मानसिकता रखती है. आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. कुछ दिनों पहले गुजरात का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ नौकरी पाने के लिए हजारों की संख्या बेरोजगार पहुंचे थे और रेलिंग टूट जाती है, इसमें बड़ा हादसा भी हो सकता था. यह सब कुछ देखने के बाद भी भारत सरकार और भाजपा दोनों ही महंगाई जैसे मुद्दे पर ऐसी बातें बोलते हैं, जो लोगों के दर्द को बढ़ाता है. सरकार ने जो महंगाई अकड़ा दिखा रहा है. वो जमीन पर बिकुल ही अलग है.

अजय राय ने कहा कि पूरे भारत 48.5 लाख करोड़ का निवेश हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार बोल रही 33.5 लाख करोड़ का निवेश अकेले उत्तर प्रदेश में हुआ. बाकी सारे निवेश कहां चले गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्य समिति की बैठक में अपने भाषण के दौरान कहा था कि हमारी सरकार ने धर्म जाति से उठकर काम किया. जबकि उनकी सरकार एक धर्म विशेष के प्रति कार्रवाई करने के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हो रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार पेपरलीक हो रहे हैं. भर्ती कैंसिल की जा रही है. मुख्यमंत्री इन विषयों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? कार्य समिति में बोला गया इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. यूपी सरकार बताए कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर क्यों गड्ढा हुआ, बनारस में पंचकोशी मार्ग धंस गया है. इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है?



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अकबरनगर तोड़ कर जिन लोगों को बसंत कुंज में बसाया है, वहां पर ना तो बिजली पानी की व्यवस्था अभी तक हो पाई है, यहां तक की प्रधानमंत्री आवास जो उन लोगों को दिया गया है वह भी थर्ड क्वालिटी का बना हुआ है. प्रधानमंत्री आवास की छत पर रेलिंग नहीं है. छत से गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, उसकी कोई सहायता नहीं की गई. मकान देने के एवज में अकबरनगर वासियों से 500000 की मांग की जा रही है, जोकि बहुत गलत है.

यह भी पढ़ें : माननीय मुख्यमंत्री जी! आपसे प्रदेश की जनता क्यों है नाराज? बीजेपी एमएलसी ने पूछा सवाल - BJP MLC Devendra Pratap Singh

यह भी पढ़ें : 'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत - Keshav Prasad Maurya Statement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.