नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा कि पड़ोसी देश में लोग भूख से लड़ रहे हैं. भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुश्किल से 23-24 करोड़ की आबादी वाला पाकिस्तान 1947 में बंटवारे के बाद बना था और आज भुखमरी से लड़ रहा है. ये भी एक उदाहरण है. एक तरफ पाकिस्तान है तो दूसरी तरफ 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी ने बागपत लोकसभा से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के समर्थन रैली को संबोधित किया. उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की मोदीनगर विधानसभा बागपत लोकसभा का हिस्सा है. वहीं, उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया था. आज ना दंगा है ना कर्फ्यू है. जब मजबूत सरकार आती है तो सुरक्षा और सुशासन का लाभ जनता को मिलता है.
यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट: AAP और BJP ने पूर्व पार्षदों को 'चुनावी रण' में उतारा, जानें पूरा गणित
वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि टिकट वितरण से ज्यादा खराब समय नेताओं के लिए नहीं होता. टिकट लेने वाले 10 लोग होते हैं. राजनीति में कोई मापदंड नहीं होता. पहली बार बागपत लोकसभा सीट से राजकुमार सांगवान को टिकट देकर मुझे खुशी हुई है. किसी प्रकार का मुझे कोई तनाव नहीं है. वहीं, विपक्षी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि जितने मार्कशीट में नंबर नहीं उससे कहीं ज्यादा विपक्षी उम्मीदवार पर धाराएं लगी है."
उन्होंने कहा कि आज सरकारी योजना में किसी के लिए भी गबन कर पाना संभव नहीं है. अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को सिफारिश या बिचौलिए की जरूरत नहीं है. यही वजह है कि पंजीकरण कराने पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के उद्योपतियों के लोकसभा चुनाव में क्या है मुद्दे, बताया इस बार किसे करेंगे वोट