ETV Bharat / state

चंदौली में बाइक सवार बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को मारी गोली, ड्यूटी खत्म होने के बाद आवास पर जाते समय घेरा - miscreant Shoot station master

स्टेशन से ड्यूटी खत्म कर आवास पर जा रहे स्टेशन मास्टर को घेरकर बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 1:52 PM IST

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दी. गोली उनकी कमर में लगी. इससे स्टेशन मास्टर मौके पर गिर पड़े. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया.

गाजीपुर के मूल निवासी विरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं. बुधवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने आवास पर जा रहे थे. औद्योगिक नगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी. इससे वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. गोली की आवाज सुनकर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल ले गई. वहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध वेंडर के साथ उनका विवाद हुआ था. आरोपी ने देख लेने की धमकी भी दी थी. उसी ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है. वहीं घटना की ओर जानकारी के बाद विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए पड़ताल की.

सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि जीवनाथपुर स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को घर लौटते समय गोली मारी गई है. उनका इलाज ट्रामा में चल रहा है. मुकदमा पंजीकृ कर तफ्तीश की जा रही है.जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

चन्दौली मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित जीवनाथपुर स्टेशन अवैध वेंडरों का हब है. यह प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे से जुड़े अवैध वेंडरों का इंटरचेंज भी माना जाता है. अवैध वेंडिंग के कारोबार के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील माना जाता है.

यह भी पढ़ें : देश को जलसंकट से उबारेगा प्लान 330-35, जलशक्ति मंत्रालय और कानपुर IIT सी-गंगा की टीम मिलकर करेगी ये काम

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दी. गोली उनकी कमर में लगी. इससे स्टेशन मास्टर मौके पर गिर पड़े. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया.

गाजीपुर के मूल निवासी विरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं. बुधवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने आवास पर जा रहे थे. औद्योगिक नगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी. इससे वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. गोली की आवाज सुनकर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल ले गई. वहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध वेंडर के साथ उनका विवाद हुआ था. आरोपी ने देख लेने की धमकी भी दी थी. उसी ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है. वहीं घटना की ओर जानकारी के बाद विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए पड़ताल की.

सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि जीवनाथपुर स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को घर लौटते समय गोली मारी गई है. उनका इलाज ट्रामा में चल रहा है. मुकदमा पंजीकृ कर तफ्तीश की जा रही है.जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

चन्दौली मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित जीवनाथपुर स्टेशन अवैध वेंडरों का हब है. यह प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे से जुड़े अवैध वेंडरों का इंटरचेंज भी माना जाता है. अवैध वेंडिंग के कारोबार के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील माना जाता है.

यह भी पढ़ें : देश को जलसंकट से उबारेगा प्लान 330-35, जलशक्ति मंत्रालय और कानपुर IIT सी-गंगा की टीम मिलकर करेगी ये काम

Last Updated : Aug 22, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.