बुलंदशहर : प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 2 बदमाशों ने पीछे से रोका. इसके बाद 5 राउंड फायरिंग की. 2 गोली में पीठ में लगी. इससे मौके पर ही प्रॉपर्टी डीलर मौत हो गई. घटना रविवार की सुबह उस वक्त हुई जब प्रॉपर्टी डीलर मॉर्निंग वॉक पर निकला था. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या हुई, उसका सालान 50 करोड़ से अधिक का टर्नओवर था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस जांच कर रही है.
काजीवाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर यामीन सलमानी रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. गुलावठी रोड स्थित इदरीस कॉलोनी के पास वह साइकिल से जा रहे थे. इस दौरान पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें रोका. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते उन्होंने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की. इनमें से 2 गोली यामीन सलमानी के पीठ पर लगी. इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यामीन सलमानी को अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
शुरुआती जांच में मामला रंजिश का लग रहा है. सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस बाइक सवार बदमाशों की धर-पकड़ के लिए कांबिंग कर रही है. एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि दो बदमाशों ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है.साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
प्रॉपर्टी डीलर यामीन सलमानी का कारोबार बुलंदशहर के अलावा जेवर, ककोड़, नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी फैला है. उनका परिवार भी बड़ा है. यामीन चार भाई और तीन बहनों में सबसे बड़े थे. परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, दो बेटे और 5 बेटियां हैं. तीन बेटी और दोनों बेटों की शादी हो चुकी है. दोनों बेटी नोएडा से ग्रेजुएशन कर रही हैं. जबकि बेटे पिता का कारोबार संभालते हैं. बड़ा बेटा बिलाल गाजियाबाद जबकि छोटा बेटा अमन नोएडा का कारोबार देखता है.
यह भी पढ़ें : BHU हॉस्टल नहीं होटल कहिए, विदेशी छात्राओं को बाजार, जिम, कैफे जैसी सुविधाएं, 200 कमरों में रहेंगी 400 छात्राएं