अंबेडकरनगर : कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई वारदात के विरोध में राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ओपीडी का संचालन बंद करा दिया है. आज सुबह से ही ओपीडी बंद है. मरीजों के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर छात्रों का कब्जा है. रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं. प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों और छात्रों का कहना है, कि यह हड़ताल अनिश्चित कालीन चलेगी.
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं. कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ओपीडी परिसर में एकत्रित हुए छात्रों ने कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना का विरोध किया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. छात्रों की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
शुक्रवार की सुबह से ही नाराज छात्र बड़ी संख्या में पर्चा काउंटर पहुंच गए और मरीजों के रजिस्ट्रेशन को बंद करा दिया. हलांकि, मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही. डॉक्टर ओपीडी में बैठे रहे, लेकिन पर्चा न मिल पाने के कारण मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर आज से इस प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़ सब बंद है. मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए मरीज अमरजीत, मंजू, देविका और राम रूप का कहना है, कि आज सुबह 9 बजे ही वह इलाज के लिए आ गए थे. लेकिन, जब पर्चा काउंटर पर गए तो वह बंद था. बताया, कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आज अस्पताल नहीं चलेगा. अमरजीत ने कहा कि मेरे मरीज को सीने में दर्द है. लेकिन, इलाज नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में रेप और गैंगरेप के मामलों को लेकर मायावती ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल - Mayawati blames CM Yogi