ETV Bharat / state

Watch Video : जाता में अनाज पीसती दिखीं राबड़ी देवी, बहू राजश्री की भी कराई ट्रेनिंग - Rabri Devi Viral Video

Rabri Devi Grinding Wheat: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव जांता चलाते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 2:21 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर 7 चरणों में मतदान हो रहा है. आने वाले 7 मई को 5 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होगा. इस बार चुनावी मैदान में लालू के परिवार की दो बेटियां उतरी हैं. चुनावी सरगर्मी के सोशल मीडिया पर लालू परिवार का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी छोटी बहू राजश्री जांता चलाती दिखाई दे रही हैं.

राबड़ी ने दी राजश्री को ट्रेनिंग: इस वीडियो में राबड़ी देवी और उनकी छोटी बहू राजश्री जांता में कुछ पीस रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राजश्री अपनी सास से जांता चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया रहा है कि दोनों चना पीस रही हैं और अब ये वीडियों सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि लालू परिवार को सत्तू काफी पसंद है और तेजस्वी चुनावी सभा में कई बार सत्तू की चर्चा भी कर चुके हैं. उनका परिवार गर्मी के दिनों पर घर पर ही सत्तू बनाता है.

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया रिएक्शन: वहीं अब राबड़ी देवी और राजश्री के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी सादगी की मिसाल हैं."

दूसरे ने लिखा "चक्की में अनाज पीसती दिखीं राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री, सही है, काम और व्यायाम एक साथ."

"जिसपर राबड़ी देवी पीस रही हैं। इसको आपके यहां क्या कहते हैं !?"

कुछ ने बताया प्रेरणादायक: एक यूजर ने कहा " प्रेरणादायक आज के दौर जहां महिलाएं आधुनिकता से दूर जा रही है, फिर से पुरानी घरेलू उपकरण की ओर लौटना समाज में एक अच्छा संदेश है. राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार पौराणिक संस्कृति को जीवित रखने के लिए बिहार की जनता को प्रोत्साहित करती हैं, एकदम घरेलू महिला हैं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी. आधुनिकता की भागदौड़ मे अपने संस्कृत और संस्कार को छोड़कर मानव बिमारी की तरफ बढ़ रहा है! पहले लोग सुबह खाने भर का आटा घर पर पिसते थे जिससे 80-90साल तक कोई रोग नही होता था और बहुत कठीन परिश्रम करते थे."

लालू परिवार है 'जमीन से जुड़ा':सतुआ के तैयारी हो रहल बा, गांव-जवार और गरीब किसान मजदूर क्या होता है. ये बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी जमीन पर रहने वालों को ही याद और पता रहता है. कोई भी व्यक्ति भले राजनैतिक तौर पर RJD का विरोधी हो, लेकिन ये परिवार आज भी इतने बड़े बड़े पद पर रहने के बाद भी जमीन से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

राबड़ी देवी ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा, बोलीं- 'मेरी दोनों बेटियों को मिल रहा पूरा समर्थन' - Lok Sabha Election 2024

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

'मुद्दे से भटक गए हैं PM, आधे घंटे के भाषण में मेरे परिवार पर बोलने के सिवा कुछ नहीं मिला?'- मीसा भारती - LOK SABHA ELECTION 2024

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर 7 चरणों में मतदान हो रहा है. आने वाले 7 मई को 5 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होगा. इस बार चुनावी मैदान में लालू के परिवार की दो बेटियां उतरी हैं. चुनावी सरगर्मी के सोशल मीडिया पर लालू परिवार का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी छोटी बहू राजश्री जांता चलाती दिखाई दे रही हैं.

राबड़ी ने दी राजश्री को ट्रेनिंग: इस वीडियो में राबड़ी देवी और उनकी छोटी बहू राजश्री जांता में कुछ पीस रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राजश्री अपनी सास से जांता चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया रहा है कि दोनों चना पीस रही हैं और अब ये वीडियों सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि लालू परिवार को सत्तू काफी पसंद है और तेजस्वी चुनावी सभा में कई बार सत्तू की चर्चा भी कर चुके हैं. उनका परिवार गर्मी के दिनों पर घर पर ही सत्तू बनाता है.

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया रिएक्शन: वहीं अब राबड़ी देवी और राजश्री के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी सादगी की मिसाल हैं."

दूसरे ने लिखा "चक्की में अनाज पीसती दिखीं राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री, सही है, काम और व्यायाम एक साथ."

"जिसपर राबड़ी देवी पीस रही हैं। इसको आपके यहां क्या कहते हैं !?"

कुछ ने बताया प्रेरणादायक: एक यूजर ने कहा " प्रेरणादायक आज के दौर जहां महिलाएं आधुनिकता से दूर जा रही है, फिर से पुरानी घरेलू उपकरण की ओर लौटना समाज में एक अच्छा संदेश है. राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार पौराणिक संस्कृति को जीवित रखने के लिए बिहार की जनता को प्रोत्साहित करती हैं, एकदम घरेलू महिला हैं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी. आधुनिकता की भागदौड़ मे अपने संस्कृत और संस्कार को छोड़कर मानव बिमारी की तरफ बढ़ रहा है! पहले लोग सुबह खाने भर का आटा घर पर पिसते थे जिससे 80-90साल तक कोई रोग नही होता था और बहुत कठीन परिश्रम करते थे."

लालू परिवार है 'जमीन से जुड़ा':सतुआ के तैयारी हो रहल बा, गांव-जवार और गरीब किसान मजदूर क्या होता है. ये बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी जमीन पर रहने वालों को ही याद और पता रहता है. कोई भी व्यक्ति भले राजनैतिक तौर पर RJD का विरोधी हो, लेकिन ये परिवार आज भी इतने बड़े बड़े पद पर रहने के बाद भी जमीन से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

राबड़ी देवी ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा, बोलीं- 'मेरी दोनों बेटियों को मिल रहा पूरा समर्थन' - Lok Sabha Election 2024

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

'मुद्दे से भटक गए हैं PM, आधे घंटे के भाषण में मेरे परिवार पर बोलने के सिवा कुछ नहीं मिला?'- मीसा भारती - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : Apr 29, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.