लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए एक और नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन 361 पदों के लिए अभ्यर्थी 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई है. जबकि, अभ्यर्थी 25 मई तक शुल्क जमा करने के साथ किए गए आवेदनों में संशोधन भी कर सकते हैं. बता दें कि आयोग की तरफ से एक दिन पहले ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी.
वेबसाइट पर करना होगा आवेदन : आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹25 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों से बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
146 पद रिजर्व कैटेगरी के लिए निर्धारित : आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि जिन 361 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है उसमें 146 पद रिजर्व कैटेगरी के लिए निर्धारित की गई है. जबकि, 75 पद अनुसूचित जाति, 7 पद अनुसूचित जनजाति, 97 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 36 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई है. इन भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को भारत की विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से फार्मेसी में स्नातक की डिग्री या उसके समक्ष डिग्री होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें : यूपीएसएसएससी ने निकाली 417 पदों पर नई भर्ती, 15 मई तक होगा ऑनलाइन आवेदन