पटना: यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. आदित्य श्रीवास्तव इस बार यूपीएससी टॉपर बने हैं. इस परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें सामान्य श्रेणी से 347, ईडब्ल्यूएस से 115, ओबीसी के 303, एसएससी के 165 और एसटी के 86 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसके अलावा रिजल्ट लिस्ट में 240 अभ्यर्थियों की सूची है. रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्क्स देख सकते हैं.
180 उम्मीदवार बने IAS: इस परीक्षा में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए 180 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिसमें सामान्य श्रेणी के 73, ईडब्ल्यूएस के 17, ओबीसी के 49, एसएससी के 27, और एसटी के 14 अभ्यर्थी हैं. इंडियन फॉरेन सर्विसेज के लिए 37 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य श्रेणी के 16, ईडब्ल्यूएस के 4, ओबीसी के 10, एसएससी के 5 और एसटी के दो अभ्यर्थी हैं.
200 अभ्यर्थी बनेंगे IPS: वहीं, इंडियन पुलिस सर्विसेज के लिए 200 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य श्रेणी के 80 ईडब्ल्यूएस के 20 ओबीसी के 55 एसएससी के 32 और एसटी के 13 अभ्यर्थी सफल हुए वही सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के लिए 613 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य श्रेणी के 258 ईडब्ल्यूएस के 64 ओबीसी के 160 एसएससी के 86 और एसटी के 45 अभ्यर्थी हैं.
वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध: वहीं, ग्रुप बी सर्विसेज के लिए 113 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य श्रेणी के 47, ईडब्ल्यूएस के 10, ओबीसी के 29, एसएससी के 15, और एसटी के 12 अभ्यर्थी हैं. अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपीएससी के वेबसाइट पर उपलब्ध है और रिजल्ट वेबसाइट पर रिजल्ट प्रशासन से अगले 15 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
इसे भी पढ़े- जमुई की मेघा रानी सेल्स टैक्स में बनी असिस्टेंट कमिश्नर, पिता के कहने पर भरा था BPSC का फार्म, UPSC है लक्ष्य