पटना: देशभर में 16 जून को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आईएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर तमाम तैयारी कर ली गई है. बता दें कि दो शिफ्ट में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा. एग्जाम के दिन अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र लाना अनिवार्य रहेगा. इन अंतिम दिनों में तैयारी के लिए अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा रिवीजन पर ध्यान दें.
पटना में 92 केंद्र बनाए गए: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में भी 92 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें बाकी पूर्व गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपोजिट गोलघर बांकीपर, मगध महिला कॉलेज ब्लॉक A और ब्लॉक B नॉर्थ गांधी मैदान, द्वारका हाई स्कूल प्लस टू मंदिर नियर बस घाट, बी एन कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांकीपुर नियर गांधी मैदान अशोक राजपथ, सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए और ब्लॉक बी जगत नारायण रोड कदमकुंआ, बी डी पब्लिक स्कूल ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी नियर बुद्धा कॉलोनी थाना समेत अन्य सेंटर शामिल है हैं.
ऐसा करने पर परीक्षाओं से हो जाएंगे वंचित: परीक्षा को लेकर आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग के निदेश के आलोक में परीक्षा हॉल/कमरे में मोबाईल फोन, आईटी, डिजिटल वाच/स्मार्ट वाच, ब्लूटुथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है. उक्त निदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा.
लगातार निरीक्षण रहेगा जारी: वहीं, आयुक्त रवि ने कहा कि सभी स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा उपकेन्द्र के मुख्य द्वार पर बार-बार एनाउंस करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल/कमरों में बैग्स, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाएंगे. साथ ही वे परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल/कमरों तथा अन्य कक्षों आदि का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित सामग्री नहीं है एवं वे इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं.
"किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली 9 बजे से पहले एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न के बाद परीक्षा उपकेन्द्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. इसके अलावा उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल/कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी." - कुमार रवि, आयुक्त
लापरवाही के विरूद्ध कार्रवाई किया जायेगा: उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने-अपने परीक्षा उपकेन्द्र पर प्रत्येक पाली की उपस्थित/अनुपस्थित एवं परीक्षार्थियों की कुल संख्या की सूचना आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल, पटना स्थित नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2219205/2233578 पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा.
इसे भी पढ़े- यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, विवरण देखें - UGC NET 2024 exam