रायपुर/नई दिल्ली : यूपीएससी ने सिविल सेवा 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की एसीएस रेणु पिल्लै की बेटी अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल किया है. मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रेणु पिल्लै 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. जो अभी व्यापमं में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं.रेणु पिल्लै के पति संजय पिल्लै छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजी रह चुके हैं. इस लिस्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला और अनिमेष प्रधान ने दूसरा रैंक हासिल किया है.वहीं डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है.
कब हुई थी मुख्य परीक्षा : सीएसई मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से 24 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की थी.प्रत्येक पाली में मुख्य परीक्षा तीन घंटे तक चली, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें कुल 347 सामान्य , 116 ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों को नामांकित किया गया है.
कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन : आपको बता दें कि नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर यूपीएससी ने जारी किया है. 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अनंतिम श्रेणी में रखा गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.