ETV Bharat / state

सपा के कार्यक्रम में बवाल VIDEO; सांसद धर्मेंद्र यादव के सामने विधायक नफीस अहमद को बोलने से रोका - Azamgarh MLA Video

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 9:33 PM IST

आजमगढ़ में सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव की मौजूदगी में सपा विधायक को बोलने से रोकने पर बवाल हो गया. विधायक नफीस अहमद ने आरोप लगाया कि मुसलमान होने के कारण बोलने नहीं दिया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सपा के कार्यक्रम में बवाल
सपा के कार्यक्रम में बवाल (Etv Bharat)
सपा विधायक को भाषण देने से रोका. (Video Credit; ETV Bharat)

आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सदर तहसील क्षेत्र में स्थित नेहरू हाल में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव थे. कार्यक्रम के दौरान जब गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद बोलने के लिए माइक पर आए तभी सामने कुर्सी पर बैठे मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के एक सपा नेता ने उन्हें बोलने से रोक दिया.

सपा नेता ने कहा कि हम लोग धर्मेंद्र यादव की बात सुनने के लिए आए हैंं. इस पर विधायक ने कहा कि मुसलमानों को भी बोलने का अधिकार है, लेकिन उनके अधिकार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक के यह कहने के बाद कुछ लोगों ने विरोध करने वाले सपा नेता को नेहरू हाल से बाहर कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस बीच सपा विधायक डॉ. संग्राम यादव मौके पर आकर बीच बचाव किये. कार्यक्रम के बाद बाहर आए विधायक नफीस अहमद ने घटना से इनकार किया.

वहीं, पूरे घटनाक्रम का पत्रकार संदीप श्रीवास्तव अपनी मोबाइल पर वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाते हुए देख सपाई उस पर टूट पड़े. संदीप श्रीवास्तव का आरोप है कि उसका कालर पड़कर मोबाइल छीन ली गई. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़ित ने शहर कोतवाली में समाजवादी पार्टी से जुड़े दो पदाधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है. शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है. जिसकी जांच की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र यादव बोले- संविधान बदलने की कोशिश कर रही BJP, सरकार वक्फ की जमीनें बिजनेसमैन को देना चाहती है

सपा विधायक को भाषण देने से रोका. (Video Credit; ETV Bharat)

आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सदर तहसील क्षेत्र में स्थित नेहरू हाल में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव थे. कार्यक्रम के दौरान जब गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद बोलने के लिए माइक पर आए तभी सामने कुर्सी पर बैठे मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के एक सपा नेता ने उन्हें बोलने से रोक दिया.

सपा नेता ने कहा कि हम लोग धर्मेंद्र यादव की बात सुनने के लिए आए हैंं. इस पर विधायक ने कहा कि मुसलमानों को भी बोलने का अधिकार है, लेकिन उनके अधिकार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक के यह कहने के बाद कुछ लोगों ने विरोध करने वाले सपा नेता को नेहरू हाल से बाहर कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस बीच सपा विधायक डॉ. संग्राम यादव मौके पर आकर बीच बचाव किये. कार्यक्रम के बाद बाहर आए विधायक नफीस अहमद ने घटना से इनकार किया.

वहीं, पूरे घटनाक्रम का पत्रकार संदीप श्रीवास्तव अपनी मोबाइल पर वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाते हुए देख सपाई उस पर टूट पड़े. संदीप श्रीवास्तव का आरोप है कि उसका कालर पड़कर मोबाइल छीन ली गई. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़ित ने शहर कोतवाली में समाजवादी पार्टी से जुड़े दो पदाधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है. शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है. जिसकी जांच की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र यादव बोले- संविधान बदलने की कोशिश कर रही BJP, सरकार वक्फ की जमीनें बिजनेसमैन को देना चाहती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.