ETV Bharat / state

नाली निर्माण में इस्तेमाल हो रहीं ईंटों पर लिखा था धर्म विशेष के देवता का नाम, हंगामा - KANPUR NEWS

कानपुर में पुलिस ने निर्माण रुकवाया, प्रधान बोले, नहीं पता था कि ईंटों पर कुछ ऐसा लिखा है.

ो
()
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

कानपुर : जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई कि जिस जगह पर नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें धर्म विशेष के देवता का नाम लिखा है. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही बिठूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया.

इस मामले में बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. ग्राम प्रधान के द्वारा नाली में लगी ईंटों को हटवा दिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, बिठूर थाना क्षेत्र के डंबरपुरवा गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार की रात जब ग्रामीणों की नजर निर्माण में लगाई जा रही ईटों पर पड़ी तो वह एकदम दंग रह गए, क्योंकि इन ईंटों पर धर्म विशेष के देवता का नाम लिखा हुआ था. यह देखकर ग्रामीण काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए.

मामले की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार को काम करने से रोक दिया. ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख ठेकेदार व अन्य कर्मी मौके से भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया कि जिस ब्रिक फील्ड को ईंट का आर्डर दिया गया है वह क्या नाम छापकर भेजेगा, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया है, वहीं मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.


इस पूरे मामले में बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है, वहीं पुलिस ने नाली में लगी ईंटों को भी तत्काल रूप हटवाने के लिए कहा है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर 73 लाख रुपए का गोल्ड पकड़ा; बैंकॉक से तस्करी, कस्टम ने जब्त की एक किलो की सोने की ईंट और अंगूठी - Gold seized at Lucknow airport - GOLD SEIZED AT LUCKNOW AIRPORT

कानपुर : जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई कि जिस जगह पर नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें धर्म विशेष के देवता का नाम लिखा है. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही बिठूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया.

इस मामले में बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. ग्राम प्रधान के द्वारा नाली में लगी ईंटों को हटवा दिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, बिठूर थाना क्षेत्र के डंबरपुरवा गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार की रात जब ग्रामीणों की नजर निर्माण में लगाई जा रही ईटों पर पड़ी तो वह एकदम दंग रह गए, क्योंकि इन ईंटों पर धर्म विशेष के देवता का नाम लिखा हुआ था. यह देखकर ग्रामीण काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए.

मामले की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार को काम करने से रोक दिया. ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख ठेकेदार व अन्य कर्मी मौके से भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया कि जिस ब्रिक फील्ड को ईंट का आर्डर दिया गया है वह क्या नाम छापकर भेजेगा, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया है, वहीं मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.


इस पूरे मामले में बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है, वहीं पुलिस ने नाली में लगी ईंटों को भी तत्काल रूप हटवाने के लिए कहा है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर 73 लाख रुपए का गोल्ड पकड़ा; बैंकॉक से तस्करी, कस्टम ने जब्त की एक किलो की सोने की ईंट और अंगूठी - Gold seized at Lucknow airport - GOLD SEIZED AT LUCKNOW AIRPORT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.