गोरखपुर: जिले के खजनी थाना क्षेत्र के उसवा बाबू गांव में रविवार की शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद, गांव में आयोजित हुए भंडारे में किसी बात को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई, लाठियां भी खूब चलीं. जिसमें 12 महिला-पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए. कई लोगों के सिर फटे और आंतरिक चोटें भी आईं.
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें चीखती चिल्लाती महिलाओं की आवाजें सुनाई दे रही हैं. पुरुष लाठियां चला रहे हैं, मारपीट हो रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दो पक्ष से तहरीर पुलिस को मिली है.
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम गांव के युवक मूर्ति विसर्जन के बाद भंडारा कर रहे थे. उसी दौरान हरिजन बस्ती से राम प्रताप राव, जवाहर प्रसाद, हरिहर, महेन्द्र प्रसाद, नन्दलाल,लकी, सत्यम, शिव कुमार, पु लालदेव समेत काफी लोग लाठी-डंडे लेकर भंडारे में अभद्र भाषा बोलते हुए आ गए.
इन लोगों ने लाठी- डंडे, रॉड से लैस होकर लोगों पर हमला बोल दिया, जिसमें भंडारे में भोजन खिला रहे रंजीत निषाद, अजय निषाद, सभाजीत निषाद, मंजू सिंह व रीता निषाद, कांति सिंह सहित अन्य कई लड़कियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं. हमले में करीब 12 महिला-पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए.
फिर क्या था, दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए. खेत में दौड़ाकर लाठियों से पिटाई शुरू हो गई और भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष खजनी सदानन्द सिन्हा सहित सीओ खजनी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
पुलिस के अनुसार दो पक्ष में मारपीट हुई है. दोनों तरफ से तहरीर मिली है. लेकिन, घटना में मिले साक्ष्य के अनुसार एक पक्ष ने हमला बोला है, जिसमे करीब 12 लोग घायल हुए हैं. फिहलाल घटना की असली वजह पता नहीं चल पाई है. घायलों का इलाज किया गया है. कुछ फरार हैं. दोषियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः बहराइच हिंसा LIVE; रातभर प्रदर्शन-आगजनी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज सस्पेंड