चमोली: जिला पंचायत की बैठक आज हंगामें के साथ शुरू हुई. दो माह से ठेकेदारों की पेमेंट और जिला पंचायत के कर्मचारियों को वेतन न मिलने से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्यों ने सदन में ही धरना शुरू कर दिया. साथ ही सदस्यों ने जिलाधिकारी और सीडीओ के बैठक में न पहुंचने पर भी नाराजगी जताई और पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि सीडीओ अभिनव शाह ने बुधवार तक पेमेंट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.
कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर नाराज जिला पंचायत सदस्य: जिला पंचायत सदस्य अवतार पुंडीर ने कहा कि जिला पंचायत के कर्मचारियों को दो माह से निर्माण कार्य का पेमेंट नहीं मिला है. जिला पंचायत में नियमित ईएमई और सहायक अभियंता की तैनाती नहीं है, जिससे जिला पंचायत के काम अधूरे पड़े हैं. ऐसे में शीघ्र समस्या का समाधान किया जाए. उन्होंने बिनायकधार-कसबीनगर सड़क के निर्माण की मांग उठाई है, जबकि नंदिता रावत ने प्राणमती सड़क पर हुए घटिया डामरीकरण कार्य की जांच और दोबारा कार्य करने की मांग की है.
बैठक में अधिकारी न पहुंचने पर विकास रुका: जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के लिए कहा. जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने जिला पंचायत के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला पंचायत की बैठकों मे BRO, एनटीपीसी, टीएसडीसी , सतलुज जल विधुत निगम और एसपीसीसी के तमाम अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते हैं, जिससे क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाती है और क्षेत्र का विकास रुक रहा है.
ये भी पढ़ें-