बांका : बिहार के बांका में अवैध खनन के गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने नदी में खड़े खनन कार्य में लगे वाहनों को फूंक दिया. मौत के बाद से राणाडीह गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक शिकायत के बाद भी बेतरतीब तरीके से खनन होता रहा, जिसका खामियाजा एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी.
लापरवाही ने ले ली जान : पूरा मामला आनंदपुर ओपी क्षेत्र का है जहां राणाडीह गांव में सुबह 10 बजे 18 वर्षीय प्रिंस की डूबने से मौत हो गई. डूबने की सूचना पर ग्रामीण नदी की ओर गए जहां नदी में खड़े वाहनों को ग्रामीणों ने फूंक दिया. तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि ये हादसा काफी दर्दनाक है. जिस परिवार का चिराग बुझ गया उसपर आफत आई हुई है.
''प्रशासन ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करता तो ये हाल न होता. आज प्रिंस हम सबके बीच जिंदा होता. डीएम ने उस वक्त जिला खनन अधिकारी को भी निर्देश दिया था कि गंभीरता से मामले को देखें लेकिन खनन विभाग तब से चुप्पी मारकर बैठा रहा.''- मनोज यादव, बेलहर विधायक
'ये घटना माफी के लायक नहीं' : विधायक मनोज यादव ने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करने के लिए वे अनुशंसा करेंगे और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा. क्योंकि इसकी जानकारी पूर्व से विभाग को दी जा चुकी थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. इसलिए किसी भी रूप में यह माफी योग्य नहीं है.
ये भी पढ़ें-