भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाने से गिरफ्तार आरोपी का वीडियो वायरल का मामला तूल पकड़ने लगा है. वायरल वीडियो में गिरफ्तार आरोपी से पुलिसकर्मी बाल नोचवा कर खुद के बाल तुड़वा रहे हैं. वीडियो गुर्जर समाज की ग्रुपों में जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर गु्र्जर समाज में भारी रोष व्याप्त है. गुर्जर समाज के पंचों व जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
एसपी ने की बड़ी कार्रवाई : वहीं, इस मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारी लाल को निलंबित कर दिया है. वहीं, इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिकवा भीलवाड़ा को दी है.
दरअसल, भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गत दिनों एक जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने बदमाश को ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाश से पुलिस कर्मियों ने कथित रूप से खुद के ही बाल तुड़वाने और केशलोचन करवाया. पूरी घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद विवााद शुरू हो गया.
इस मामले में प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगंन सिंह ने कहा कि 20 अप्रैल को हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी पर चित्तौड़गढ़ जा रहे थे तो मांडल के निकट एक होटल पर खाना खाया था. इस दौरान यह आरोपी व इसकी गैंग के सदस्य होटल पर मौजूद थे. उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की, जिनका मामला मांडल थाने में दर्ज है. उसके बाद आरोपी बदमाश ने भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में मजदूर नेता पन्नालाल जाट के साथ मारपीट की. इस मामले में हम उसे डिटेन कर लाए हैं. वहीं, उनके बाल हमने नहीं तोड़े, उसने खुद से ही नोचा है.
वायरल वीडियो से एमएलए भी नाराज : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मांडल एमएलए उदयलाल भड़ाना भी नाराज दिखे. वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को मांडल विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है, जिसमें विधायक ने इस संबंध में निष्पक्ष जांच करा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, जिला पुलिस एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.