5 बजे तक ओवरऑल 67.95 % मतदान
राजमहल- 60.90 %
दुमका-69.89%
गोड्डा-67.24 %
2019 के लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
राजमहल- 72.05%
दुमका-73.43%
गोड्डा- 69.57%
Published : Jun 1, 2024, 6:11 AM IST
|Updated : Jun 1, 2024, 5:37 PM IST
17:35 June 01
5 बजे तक ओवरऑल 67.95 % मतदान
राजमहल- 60.90 %
दुमका-69.89%
गोड्डा-67.24 %
2019 के लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
राजमहल- 72.05%
दुमका-73.43%
गोड्डा- 69.57%
15:39 June 01
झारखंड में 3 बजे तक ओवरऑल 60.14 % मतदान हुआ है.
राजमहल-60.90%, दुमका-61.52% और गोड्डा- 58.41% मतदान हुआ है.
14:24 June 01
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मधुपुर में परिवार सहित किया मतदान
14:24 June 01
राजमहल विधायक अनंत ओझा अपने बेटे, दोनों बेटी और अपने पिता श्रीनिवास ओझा के साथ मतदान करने पहुंचे. सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा गांव स्थित बूथ संख्या 45 पर उन्होंने वोटिंग की.
13:40 June 01
मतदान के दौरान 19 बैलेट यूनिट,15 कंट्रोल यूनिट और 76 वीवीपैट बदले गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रुप से चल रहा है.कुछ जगहों से वोट बहिष्कार की सूचना पर संबंधित जिलों के उपायुक्त वहां गए हैं.
13:33 June 01
झारखंड में 1 बजे तक ओवरऑल 46.80 % मतदान
राजमहल-47.76%
दुमका-46.90%
गोड्डा- 45.91%
13:25 June 01
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
13:16 June 01
देवघर विधायक नारायण दास ने अपने गांव कोयराडीह में परिवार के साथ किया मतदान
12:03 June 01
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने मत का प्रयोग किया. कतार में लगकर मतदान किया, लोगों से वोटिंग की अपील की.
11:56 June 01
गोड्डा से प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की
11:35 June 01
11 बजे तक ओवरऑल 29.55 % मतदान
राजमहल-30.04%
दुमका-29.24%
गोड्डा-29.39%
11:27 June 01
गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पैतृक गांव बोहरा में किया मतदान
11:27 June 01
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मतदान की धीमी रफ्तार को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की.
10:45 June 01
लिट्टीपाड़ा झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी मतदान करने पहुंचे
10:44 June 01
गोड्डा विधायक अमित मण्डल ने अपने गांव कोरका में परिवार के संग किया वोट.
10:43 June 01
गोड्डा में बूथ संख्या 316 लोहिया नगर निवासी मनोज कुमार उर्फ शेट्टी भाई अपने माता जी को मतदान कराने ले जाते हुए.
10:18 June 01
महागामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत ने अपने परिवार संग नरैनी बूथ पर मतदान किया.
10:06 June 01
झामुमो के महेशपुर विधायक सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने दुमका के पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर मतदान किया.
09:38 June 01
झारखंड की तीन सीटों पर सुबह ९ बजे तक 12.15 फीसदी मतदान
राजमहल-12.82%
दुमका-12.3%
गोड्डा-11.46%
09:34 June 01
178 बूथ पथरगामा के कोहबारा में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित
09:14 June 01
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा के खिरोंधी गांव में परिवार संग मतदान किया. साथ में उनके ससुर पूर्व विधायक अवध विहारी सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वोटिंग की.
09:11 June 01
गोड्डा संसदीय क्षेत्र के 287 नंबर नरोत्तमपुर बूथ पर मतदान वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बाधित
08:33 June 01
राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा ने बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपने मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया.
08:09 June 01
दुमका के आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 45 दुमका क्लब में 50 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ.
08:08 June 01
दुमका लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सपरिवार किया मतदान. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 41 में दिया वोट.
08:03 June 01
साहिबगंज में सुबह 7 बजने के साथ ही बूथ संख्या 44, 45 में मतदाताओं की उमड़ी भीड़.
07:46 June 01
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संथाल के लोगों से वोटिंग की अपील की है.
07:38 June 01
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार रिकॉर्ड मतों से जनता जिताएगी. मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि वो जब भी देवघर में होते हैं, बाबा के दरबार में आते हैं.
07:37 June 01
साहिबगंज में मतदाता वोटिंग को लेकर उत्साहित हैं. सुबह 7 बजे से पहले से ही लोग कतार में खड़े हैं.
07:30 June 01
दुमका के आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 45 दुमका क्लब में अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. लोग 45 मिनट से कतार में लगे हुए हैं.
07:25 June 01
दुमका में भी मतदान शुरू. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार
07:19 June 01
मॉक पोल के बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में राजमहल, गोड्डा और दुमका में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने का दावा किया है. मॉकपोल के दौरान कुछ बूथों पर एक बार फिर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की सूचना है जिसे बदला गया है.
07:16 June 01
सातवें चरण की वोटिंग शुरू
07:03 June 01
जामताड़ा मतदान केंद्र संख्या 250 राज्यकृत कन्या मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में ईवीएम में गड़बड़ी. नहीं शुरू हो पाया है मतदान.
07:00 June 01
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार ने लोगों से सोशल मीडिया साइट पर अपील की है कि वो लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और बढ़-चढ़कर वोटिंग करें.
06:22 June 01
अब से थोड़ी देर में शुरू होगी सातवें चरण की वोटिंग
06:20 June 01
संथाल की एकमात्र अनारक्षित सीट गोड्डा है. गोड्डा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी से प्रत्याशी हैं निशिकांत दुबे, जबकि कांग्रेस से प्रत्याशी हैं प्रदीप यादव.
06:18 June 01
संथाल की दूसरी रिजर्व सीट जिस पर वोटिंग होनी है, वो है राजमहल. राजमहल में भी मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच ही है. बीजेपी से प्रत्याशी ताला मरांडी हैं, जबकि जेएमएम से प्रत्याशी विजय हांसदा हैं.
06:16 June 01
संथाल की प्रमुख सीट और राज्य की उपराजधानी दुमका में भी आज वोटिंग होनी है. दुमका में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी से प्रत्याशी सीता सोरेन हैं, जबकि जेएमएम से प्रत्याशी नलिन सोरेन हैं.
06:05 June 01
झारखंड में तीन सीटों पर वोटिंग
रांचीः झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. तीनों सीट हैं दुमका, गोड्डा और राजमहल. तीनों सीट संथाल परगना प्रमंडल की है. इन तीनों सीट में से दो फिलहाल बीजेपी के पास है, जबकि एक जेएमएम के पास हैं. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी.
सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी हैं. जिनमें मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेएमएम के बीच है. तीन में से दो सीट दुमका और राजमहल रिजर्व सीट हैं, जबकि गोड्डा सामान्य सीट है.
17:35 June 01
5 बजे तक ओवरऑल 67.95 % मतदान
राजमहल- 60.90 %
दुमका-69.89%
गोड्डा-67.24 %
2019 के लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
राजमहल- 72.05%
दुमका-73.43%
गोड्डा- 69.57%
15:39 June 01
झारखंड में 3 बजे तक ओवरऑल 60.14 % मतदान हुआ है.
राजमहल-60.90%, दुमका-61.52% और गोड्डा- 58.41% मतदान हुआ है.
14:24 June 01
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मधुपुर में परिवार सहित किया मतदान
14:24 June 01
राजमहल विधायक अनंत ओझा अपने बेटे, दोनों बेटी और अपने पिता श्रीनिवास ओझा के साथ मतदान करने पहुंचे. सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा गांव स्थित बूथ संख्या 45 पर उन्होंने वोटिंग की.
13:40 June 01
मतदान के दौरान 19 बैलेट यूनिट,15 कंट्रोल यूनिट और 76 वीवीपैट बदले गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रुप से चल रहा है.कुछ जगहों से वोट बहिष्कार की सूचना पर संबंधित जिलों के उपायुक्त वहां गए हैं.
13:33 June 01
झारखंड में 1 बजे तक ओवरऑल 46.80 % मतदान
राजमहल-47.76%
दुमका-46.90%
गोड्डा- 45.91%
13:25 June 01
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
13:16 June 01
देवघर विधायक नारायण दास ने अपने गांव कोयराडीह में परिवार के साथ किया मतदान
12:03 June 01
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने मत का प्रयोग किया. कतार में लगकर मतदान किया, लोगों से वोटिंग की अपील की.
11:56 June 01
गोड्डा से प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की
11:35 June 01
11 बजे तक ओवरऑल 29.55 % मतदान
राजमहल-30.04%
दुमका-29.24%
गोड्डा-29.39%
11:27 June 01
गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पैतृक गांव बोहरा में किया मतदान
11:27 June 01
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मतदान की धीमी रफ्तार को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की.
10:45 June 01
लिट्टीपाड़ा झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी मतदान करने पहुंचे
10:44 June 01
गोड्डा विधायक अमित मण्डल ने अपने गांव कोरका में परिवार के संग किया वोट.
10:43 June 01
गोड्डा में बूथ संख्या 316 लोहिया नगर निवासी मनोज कुमार उर्फ शेट्टी भाई अपने माता जी को मतदान कराने ले जाते हुए.
10:18 June 01
महागामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत ने अपने परिवार संग नरैनी बूथ पर मतदान किया.
10:06 June 01
झामुमो के महेशपुर विधायक सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने दुमका के पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर मतदान किया.
09:38 June 01
झारखंड की तीन सीटों पर सुबह ९ बजे तक 12.15 फीसदी मतदान
राजमहल-12.82%
दुमका-12.3%
गोड्डा-11.46%
09:34 June 01
178 बूथ पथरगामा के कोहबारा में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित
09:14 June 01
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा के खिरोंधी गांव में परिवार संग मतदान किया. साथ में उनके ससुर पूर्व विधायक अवध विहारी सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वोटिंग की.
09:11 June 01
गोड्डा संसदीय क्षेत्र के 287 नंबर नरोत्तमपुर बूथ पर मतदान वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बाधित
08:33 June 01
राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा ने बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपने मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया.
08:09 June 01
दुमका के आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 45 दुमका क्लब में 50 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ.
08:08 June 01
दुमका लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सपरिवार किया मतदान. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 41 में दिया वोट.
08:03 June 01
साहिबगंज में सुबह 7 बजने के साथ ही बूथ संख्या 44, 45 में मतदाताओं की उमड़ी भीड़.
07:46 June 01
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संथाल के लोगों से वोटिंग की अपील की है.
07:38 June 01
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार रिकॉर्ड मतों से जनता जिताएगी. मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि वो जब भी देवघर में होते हैं, बाबा के दरबार में आते हैं.
07:37 June 01
साहिबगंज में मतदाता वोटिंग को लेकर उत्साहित हैं. सुबह 7 बजे से पहले से ही लोग कतार में खड़े हैं.
07:30 June 01
दुमका के आदर्श मतदान केंद्र बूथ नंबर 45 दुमका क्लब में अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. लोग 45 मिनट से कतार में लगे हुए हैं.
07:25 June 01
दुमका में भी मतदान शुरू. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार
07:19 June 01
मॉक पोल के बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में राजमहल, गोड्डा और दुमका में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने का दावा किया है. मॉकपोल के दौरान कुछ बूथों पर एक बार फिर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की सूचना है जिसे बदला गया है.
07:16 June 01
सातवें चरण की वोटिंग शुरू
07:03 June 01
जामताड़ा मतदान केंद्र संख्या 250 राज्यकृत कन्या मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में ईवीएम में गड़बड़ी. नहीं शुरू हो पाया है मतदान.
07:00 June 01
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार ने लोगों से सोशल मीडिया साइट पर अपील की है कि वो लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और बढ़-चढ़कर वोटिंग करें.
06:22 June 01
अब से थोड़ी देर में शुरू होगी सातवें चरण की वोटिंग
06:20 June 01
संथाल की एकमात्र अनारक्षित सीट गोड्डा है. गोड्डा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी से प्रत्याशी हैं निशिकांत दुबे, जबकि कांग्रेस से प्रत्याशी हैं प्रदीप यादव.
06:18 June 01
संथाल की दूसरी रिजर्व सीट जिस पर वोटिंग होनी है, वो है राजमहल. राजमहल में भी मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच ही है. बीजेपी से प्रत्याशी ताला मरांडी हैं, जबकि जेएमएम से प्रत्याशी विजय हांसदा हैं.
06:16 June 01
संथाल की प्रमुख सीट और राज्य की उपराजधानी दुमका में भी आज वोटिंग होनी है. दुमका में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी से प्रत्याशी सीता सोरेन हैं, जबकि जेएमएम से प्रत्याशी नलिन सोरेन हैं.
06:05 June 01
झारखंड में तीन सीटों पर वोटिंग
रांचीः झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. तीनों सीट हैं दुमका, गोड्डा और राजमहल. तीनों सीट संथाल परगना प्रमंडल की है. इन तीनों सीट में से दो फिलहाल बीजेपी के पास है, जबकि एक जेएमएम के पास हैं. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी.
सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी हैं. जिनमें मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेएमएम के बीच है. तीन में से दो सीट दुमका और राजमहल रिजर्व सीट हैं, जबकि गोड्डा सामान्य सीट है.