वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए इसकी उपयोगिता बताई. वाद विवाद के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में बहुमत के साथ 4,981.03 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पारित. सभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित.
Jharkhand budget session highlights: सत्र के दूसरे दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश, अनुपूरक बजट पारित - second day of budget session
Published : Feb 26, 2024, 10:46 AM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 4:34 PM IST
15:56 February 26
14:18 February 26
अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव के जरिए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पूर्व के दो अनुपूरक बजट की राशि खर्च नहीं हो पाई, फिर तृतीय अनुपूरक लाने का क्या औचित्य.
14:15 February 26
भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू
13:04 February 26
सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
13:03 February 26
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सभा पटल पर रखा
12:52 February 26
ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं
12:50 February 26
भाजपा विधायकों ने शून्यकाल में नहीं लिया भाग, वेल में लगातार कर रहे हैं हंगामा
12:43 February 26
फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, सरकार हाय हाय के लगा रहे हैं नारे
12:39 February 26
पहले स्थगन के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू
12:39 February 26
झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि नियम के मुताबिक आवेदन किए जाने के 30 दिन के भीतर जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है, लेकिन लगातार अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने 26 जनवरी 2024, 30 नवंबर 2023, 19 जनवरी 2024 के कुछ आवेदनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आवेदक परेशान हैं. जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस तरह के मामले लगातार संज्ञान में आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार गंभीर है. इस पर स्पीकर ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों को निर्देश जाना चाहिए. जवाब में प्रभारी मंत्र आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक विकास सिंह मुंडा ने जिन आवेदनों का हवाला दिया है, उनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. साथ ही आवेदन पेंडिंग ना रहे, इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा.
11:24 February 26
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित
11:23 February 26
आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा
11:23 February 26
युवा विरोधी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक
11:23 February 26
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 के प्रति सभा पटल पर रखेंगे
11:22 February 26
सीबीआई से लीक प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक
11:22 February 26
आज कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल, सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रश्न लिए जा रहे हैं.
11:21 February 26
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि एसआईटी से न्याय नहीं मिलेगा. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार जांच कर रही है, जांच चलती रहेगी लेकिन जल्द से जल्द परीक्षा होनी चाहिए.
11:20 February 26
प्रश्न पत्र लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पूरे मामले की सीबीसी जांच होनी चाहिए. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
11:14 February 26
झारखंड विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
10:59 February 26
सीएम चंपई सोरेन पहुंचे विधानसभा
10:55 February 26
थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही
10:46 February 26
बीजेपी विधायक युवाओं के मुद्दे पर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं
10:37 February 26
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन
रांचीः आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार आज सदन में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 27 फरवरी को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा.
15:56 February 26
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए इसकी उपयोगिता बताई. वाद विवाद के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में बहुमत के साथ 4,981.03 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पारित. सभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित.
14:18 February 26
अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव के जरिए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पूर्व के दो अनुपूरक बजट की राशि खर्च नहीं हो पाई, फिर तृतीय अनुपूरक लाने का क्या औचित्य.
14:15 February 26
भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू
13:04 February 26
सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
13:03 February 26
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सभा पटल पर रखा
12:52 February 26
ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं
12:50 February 26
भाजपा विधायकों ने शून्यकाल में नहीं लिया भाग, वेल में लगातार कर रहे हैं हंगामा
12:43 February 26
फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, सरकार हाय हाय के लगा रहे हैं नारे
12:39 February 26
पहले स्थगन के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू
12:39 February 26
झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि नियम के मुताबिक आवेदन किए जाने के 30 दिन के भीतर जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है, लेकिन लगातार अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने 26 जनवरी 2024, 30 नवंबर 2023, 19 जनवरी 2024 के कुछ आवेदनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आवेदक परेशान हैं. जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस तरह के मामले लगातार संज्ञान में आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार गंभीर है. इस पर स्पीकर ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों को निर्देश जाना चाहिए. जवाब में प्रभारी मंत्र आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक विकास सिंह मुंडा ने जिन आवेदनों का हवाला दिया है, उनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. साथ ही आवेदन पेंडिंग ना रहे, इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा.
11:24 February 26
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित
11:23 February 26
आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा
11:23 February 26
युवा विरोधी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक
11:23 February 26
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 के प्रति सभा पटल पर रखेंगे
11:22 February 26
सीबीआई से लीक प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक
11:22 February 26
आज कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल, सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रश्न लिए जा रहे हैं.
11:21 February 26
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि एसआईटी से न्याय नहीं मिलेगा. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार जांच कर रही है, जांच चलती रहेगी लेकिन जल्द से जल्द परीक्षा होनी चाहिए.
11:20 February 26
प्रश्न पत्र लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पूरे मामले की सीबीसी जांच होनी चाहिए. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
11:14 February 26
झारखंड विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
10:59 February 26
सीएम चंपई सोरेन पहुंचे विधानसभा
10:55 February 26
थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही
10:46 February 26
बीजेपी विधायक युवाओं के मुद्दे पर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं
10:37 February 26
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन
रांचीः आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार आज सदन में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 27 फरवरी को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा.