संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 3 लाख 50 हजार अबुआ आवास बनाने की योजना है. लेकिन सीएम चंपई सोरेन की पहल पर इस संख्या को बढ़ाकर 4 लाख 50 हजार कर दिया गया है. आवास के लिए जिन लोगों के भी आवेदन पेंडिंग हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने गठबंधन की सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई सभी योजनाओं का जिक्र किया. ग्रामीण विकास के तहत 1500 किलोमीटर सड़क बनाया जाएगा. सड़कों का जाल बनने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. भाजपा के लोग रोजगार की बात करते हैं लेकिन केंद्र सरकार ने भी तो 2 करोड़ रोजगार हर साल देने की बात कही थी लेकिन हुआ क्या? हमारी सरकार ने 1932 से खतियान के आधार पर स्थानीय तय करने वाला बिल पास कराया. ओबीसी की आरक्षण सीमा 14 प्रतिशत से बढ़ा कर 27% करने के लिए बिल पास कराया. मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए बिल बनाया. हमारी नजर अपने मेनिफेस्टो पर है. उसके आधार पर बहुत सारे काम किये जा चुके हैं. मंत्री ने कहा कि 2019-20 तक झारखंड में 6 लाख 60 हजार लोगों को वृद्धा पेंशन मिलता था. लेकिन अब 25.96 लाख लोगों को पेंशन मिल रहा है. हमारी सरकार समर्पण भाव से जनता के हित में काम कर रही है.
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का कटौती प्रस्ताव खारिज. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय में शामिल 78 करोड़ 87 लाख के अनुदान मांग ध्वनिमत से स्वीकृत. तीन दिन तक चली चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ का बजट पारित. झारखंड विनियोग (संख्या दो ) विधेयक, 2024 मतदान के बाद पारित. सभा की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.