लखनऊः पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन होना धीरे-धीरे शुरू हो गया है. मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बादलों की आवाजाही तथा कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 26 से लेकर 28 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, बारिश होने से दिन के तापमान में कमी आएगी वहीं कोहरे और सर्दी में इजाफा होगा. मौसम विभाग की ओर से यूपी के 30 जिलों के लिए आज कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
एक जनवरी को कड़ाके की सर्दी पड़ेगी: मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 26 दिसंबर के बाद प्रदेश में बारिश के साथ ही सर्दी बढ़ने की भी संभावना है. एक दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरा और कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.
इन जिलों में आज घने कोहरे की संभावनाः वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
लखनऊ का मौसमः लखनऊ में रविवार को भी मौसम शुष्क बना रहा. सुबह-शाम के समय कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या सबसे सर्दः रविवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.