UP Weather Update: लखनऊः यूपी में गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया. बीते 24 घंटों में प्रयागराज समेत कई जिलों में जबर्दस्त गर्मी पड़ी. लखनऊ में 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे दस वर्ष पहले 2014 में 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था. वहीं, प्रयागराज अधिकतम तापमान 47.6 व रात का तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि पूरे देश में लगातार तीसरे दिन सबसे अधिक गर्म जिला रहा. वहीं, सुलतानपुर में 47°C तापमान रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान के मामले में जिले का 19 साल पुराना रिकार्ड टूट गया. वहीं, आगरा में गर्मी के चलते एक पर्यटक की मौत हो गई.
20 जून से प्रदेश में बारिश की शुरुआत
मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि 19 या फिर 20 जून से प्रदेश में बारिश की शुरूआत हो सकती है. हालांकि सोमवार को झांसी में हल्की बारिश हुई. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है. इसके बाद मानसून की एंट्री हो जाएगी.
आज इन जिलों में आंधी पानी का यलो अलर्ट
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थन नगर एवं आसपास के इलाकों में आंधी-पानी की संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में लू की स्थिति में 19 जून के बाद आंशिक सुधार होने की संभावना है. प्रदेश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में लू की परिस्थितियां आगे भी जारी रहने की संभावना है.
आगरा में लू से पर्यटक की मौत, एक का शव मिला
आगरा एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, आंध्र प्रदेश में पुरानी पुलिस लाइंस किंग होटल के पीछे गुंटूर बाजार निवासी 43 वर्षीय पठान जहीर खान की सोमवार दोपहर एसएन मेडिकल कालेज में मौत हुई है. पठान जहीर खान ताजमहल देखने आए. उन्होंने ताजमहल देखा. मगर, भीषण गर्मी और लू की चपेट में आ गए थे. पर्यटक तीन दिन से होटल ताज हवेली में अकेले रुके हुए थे. उन्हें होटल से ही गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया था पुलिस ने उनके परिजन को मौत की सूचना दी है.
दो अन्य शव मिले, लू लगने से मौत की आशंका
सीओ सदर पीयूष कांत ने बताया कि ताजगंज थाना के तोरा चौकी क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा मिला. जिसकी उम्र करीब 30 वर्षीय थी. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. मगर, आसपास के लोगों ने बताया कि, युवक गर्मी से गश खाकर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हुई है. ताजगंज थाना की एकता चौकी से 500 मीटर दूर एक युवक का पड़ा मिला था. युवक बेलदारी करता था. उसकी पहचान ताजगंज के नगला तल्फी निवासी रामलखन के रूप में हुई. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिससे ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.