ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ आज ओले गिरने की संभावना, तेज हवाएं भी चलेंगी, गोरखपुर सबसे ठंडा

यूपी के कई जिलों में आज बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की संभावना है. इसके साथ ही लखनऊ में भी बूंदाबांदी के आसार हैं. बीते 24 घंटों में गोरखपुर सबसे ठंडा जिला रहा.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 8:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में परिवर्तन हुआ हैं. उत्तर पश्चिमी हवाओं का सिलसिला अब दक्षिण पूर्वी हो गयी है, जिससे मौसम साफ हुआ है और तापमान में वृद्धि हो रही है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलो में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है. इससे शीत दिन व शीतलहर की स्थिति समाप्त हो गई है. बीते 25 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से प्रदेश वासियों को राहत मिली है. घना कोहरा अभी भी आइसोलेटेड स्थानों पर छाया हुआ है. आने वाले दिनों में कोहरे से राहत मिलने के आसार है. घने कोहरे का असर रेलगाड़ी व विमान सेवा पर भी पड़ा है. मंगलवार को कई विमान लखनऊ एयरपोर्ट से 3-4 घण्टे विलम्बित रहे, वही कई रेलगाडियां भी कोहरे के कारण घंटों लेट रहीं. बीते 24 घंटे में गोरखपुर सबसे ठंडा जिला रहा.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश में आज से कही कही बारिश होने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घण्टा की तेजी से हवाये भी चलेंगी. कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते है. राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए हैं. हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है.

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी.

इन जिलों में शीतलहर चलेगी
सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.

इन जिलो में बारिश की चेतावनी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है.


प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा. सुबह 9 बजे हल्की धूप खिली दोपहर के समय आसमान साफ रहा और धूप खिली रहने से मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान 23.4डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मध्यम कोहरा छाया रहेगा दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 31 जनवरी से प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता बढ़ने के कारण सतही स्तर पर हवा का रुख बदल कर पुरवा/दक्षिणी-पूर्वी होने से वायु संचालन बढ़ने तथा वायुमंडलीय स्थिरता घटने के कारण कोहरा छंटने से धूप निकलने से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने के कारण आज प्रदेश में शीत दिवस की स्थिति लगभग समाप्त हो गयी. मौसम विज्ञानियों के अनुसार 31 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान प्रदेश के उत्तरी तराई भाग एवं उससे लगे मध्यवर्ती हिस्सों में कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म एवं झोंकेदार हवाएं 30-40 किमी./घंटा के साथ चल सकती हैं. इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है. 3-4 फरवरी को फिर कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है.



ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

लखनऊः अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में परिवर्तन हुआ हैं. उत्तर पश्चिमी हवाओं का सिलसिला अब दक्षिण पूर्वी हो गयी है, जिससे मौसम साफ हुआ है और तापमान में वृद्धि हो रही है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलो में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है. इससे शीत दिन व शीतलहर की स्थिति समाप्त हो गई है. बीते 25 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से प्रदेश वासियों को राहत मिली है. घना कोहरा अभी भी आइसोलेटेड स्थानों पर छाया हुआ है. आने वाले दिनों में कोहरे से राहत मिलने के आसार है. घने कोहरे का असर रेलगाड़ी व विमान सेवा पर भी पड़ा है. मंगलवार को कई विमान लखनऊ एयरपोर्ट से 3-4 घण्टे विलम्बित रहे, वही कई रेलगाडियां भी कोहरे के कारण घंटों लेट रहीं. बीते 24 घंटे में गोरखपुर सबसे ठंडा जिला रहा.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश में आज से कही कही बारिश होने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घण्टा की तेजी से हवाये भी चलेंगी. कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते है. राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए हैं. हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है.

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी.

इन जिलों में शीतलहर चलेगी
सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.

इन जिलो में बारिश की चेतावनी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है.


प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा. सुबह 9 बजे हल्की धूप खिली दोपहर के समय आसमान साफ रहा और धूप खिली रहने से मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान 23.4डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मध्यम कोहरा छाया रहेगा दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 31 जनवरी से प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता बढ़ने के कारण सतही स्तर पर हवा का रुख बदल कर पुरवा/दक्षिणी-पूर्वी होने से वायु संचालन बढ़ने तथा वायुमंडलीय स्थिरता घटने के कारण कोहरा छंटने से धूप निकलने से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने के कारण आज प्रदेश में शीत दिवस की स्थिति लगभग समाप्त हो गयी. मौसम विज्ञानियों के अनुसार 31 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान प्रदेश के उत्तरी तराई भाग एवं उससे लगे मध्यवर्ती हिस्सों में कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म एवं झोंकेदार हवाएं 30-40 किमी./घंटा के साथ चल सकती हैं. इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है. 3-4 फरवरी को फिर कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है.



ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.