ETV Bharat / state

मानसून से जुड़ी बड़ी खबर, जानिए कब से भिगाएंगी फुहारें और गर्मी को कहेंगे बॉय-बॉय - up weather today - UP WEATHER TODAY

मानसून आने से पहले गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. चलिए जानते हैं आखिर तपिश अपना सितम कब तक ढाएगी और कब मानसून आएगा.

up weather today monsoon updates monsoon 2024 updates  up bihar delhi monsoon date  imd rainfall alert   weather update forecast  barish kab hogi
up weather today monsoon updates monsoon 2024 updates up bihar delhi monsoon date imd rainfall alert weather update forecast barish kab hogi (photo credi: ani)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:34 AM IST

Updated : May 25, 2024, 10:18 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से उबल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो पिछले 7 दिनों से आसमान से आग बरस रही है. अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं बुधवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पारे में कमी दर्ज की गई लेकिन गर्मी में ज्यादा अंतर नहीं हुआ. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो तेज हवाओं के चलने तथा बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में कमी हुई लेकिन पूर्वी हवाओं के चलते नमी के कारण उमस भरी गर्मी शुरू हो गई.


वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान बरेली में 39 शाहजहांपुर में 37 बिजनौर में 37 मुरादाबाद में 39 मुजफ्फरनगर में 37 मेरठ में 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वही बुंदेलखंड डिवीजन के झांसी 45 उरई में 45 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव कंडीशन रहने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो यूपी में मानसून 22 जून को दस्तक दे सकता है. इसके पहले प्री मानसून की हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल तब तक प्रदेश के लोगों को गर्मी का सितम सहना होगा.

इन जिलों में भीषण लू की चेतावनी

  • मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी एवं आसपास.
    • गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, औरैया, हमीरपुर .
    • शामली, बागपत, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, महोबा, ललितपुर एवं आसपास.

    इन जिलों में उमस की चेतावनी
    • बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रवि दास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर,महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में ऊष्ण रात होने की संभावना है।
    तेज रफ्तार धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी.
    • सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात, सतही तेज हवा (आंधी) होने की संभावना है।


    पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वही सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.


    राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे रात के समय गर्मी में और इजाफा होगा अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


    मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी जारी रहेगी. वहींं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूरवा हवाओं के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है लेकिन हवा नम होने के कारण पूर्वी उत्तर मे उमस भरी गर्मी मे इजाफा होगा. गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव जारी रहेगी कुछ जिलों में उष्ण रात होने के कारण रात में भी गर्मी में वृद्धि होगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर तेज रफ्तार से हवाई चलेगी कुछ जगहों पर गलत चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.


ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद BJP से बढ़ी दूरियां

ये भी पढे़ंः लखनऊ से बनारस के लिए मिलने लगीं सीधी फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स

लखनऊः उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से उबल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो पिछले 7 दिनों से आसमान से आग बरस रही है. अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं बुधवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पारे में कमी दर्ज की गई लेकिन गर्मी में ज्यादा अंतर नहीं हुआ. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो तेज हवाओं के चलने तथा बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में कमी हुई लेकिन पूर्वी हवाओं के चलते नमी के कारण उमस भरी गर्मी शुरू हो गई.


वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान बरेली में 39 शाहजहांपुर में 37 बिजनौर में 37 मुरादाबाद में 39 मुजफ्फरनगर में 37 मेरठ में 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वही बुंदेलखंड डिवीजन के झांसी 45 उरई में 45 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव कंडीशन रहने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो यूपी में मानसून 22 जून को दस्तक दे सकता है. इसके पहले प्री मानसून की हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल तब तक प्रदेश के लोगों को गर्मी का सितम सहना होगा.

इन जिलों में भीषण लू की चेतावनी

  • मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी एवं आसपास.
    • गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, औरैया, हमीरपुर .
    • शामली, बागपत, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, महोबा, ललितपुर एवं आसपास.

    इन जिलों में उमस की चेतावनी
    • बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रवि दास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर,महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में ऊष्ण रात होने की संभावना है।
    तेज रफ्तार धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी.
    • सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात, सतही तेज हवा (आंधी) होने की संभावना है।


    पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वही सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.


    राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे रात के समय गर्मी में और इजाफा होगा अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


    मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी जारी रहेगी. वहींं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूरवा हवाओं के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है लेकिन हवा नम होने के कारण पूर्वी उत्तर मे उमस भरी गर्मी मे इजाफा होगा. गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव जारी रहेगी कुछ जिलों में उष्ण रात होने के कारण रात में भी गर्मी में वृद्धि होगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर तेज रफ्तार से हवाई चलेगी कुछ जगहों पर गलत चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.


ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद BJP से बढ़ी दूरियां

ये भी पढे़ंः लखनऊ से बनारस के लिए मिलने लगीं सीधी फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Last Updated : May 25, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.