लखनऊः यूपी में इस बार गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ रही है. अब यूपी के जिले दुनिया के सबसे गर्म जिलों में शुमार हो रहे हैं. 28 मई को झांसी का अधिकतम तापमान जैसे ही 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा वहां 132 साल का रिकार्ड टूट गया. इसी के साथ ही झांसी दुनिया के सात सबसे गर्म शहरों में शुमार हो गया.
पाकिस्तान के सबसे ज्यादा शहर, भारत में चूरू सबसे गर्म
28 मई को विश्व के सबसे ज्यादा तपिश वाले जिलों में पाकिस्तान के कई जिले शामिल रहे है. इसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान के जैकोबाबाद में 51.4°C रिकार्ड किया गया. यह दुनिया का सबसे गर्म जिला रहा. इसके बाद भारत के चुरू का नंबर आया. चूरू में अधिकतम तापमन 50.5°C रिकार्ड किया गया. यह दुनिया का दूसरा और भारत का सबसे ज्यादा गर्मी वाला शहर रहा. इस सूची में झांसी का नंबर सांतवां रहा. 49°C अधिकतम तापमान के साथ झांसी सांतवें नंबर पर रही.
28 मई को दुनिया के टॉप टेन गर्म शहर
1 | जैकोबाबाद (पाकिस्तान) | 51.4°C |
2. | चूरू (भारत) | 50.5°C |
3. | नवाबशाह (पाकिस्तान) | 50.2°C |
4. | खानपुर (पाकिस्तान) | 50°C |
5 | सिबी (पाकिस्तान) | 50°C |
6 | गंगानगर (भारत) | 49.4°C |
7 | झांसी (भारत) | 49°C |
8 | रोहरी (पाकिस्तान) | 49°C |
9 | बंदर-ए-दय्यार (ईरान, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ) | 48.5°C |
10 | नारनौल (भारत) | 48.5°C |
हीट के चलते ट्रेन में लगी आग
यूपी के टॉप सबसे गर्म जिले
यूपी के सबसे गर्म शहर
आखिर कब मिलेगी राहत?
ये भी पढ़ेंः भीषण गर्मी के बीच IMD के महानिदेशक ने दिया Weather को लेकर बड़ा अपडेट
गर्मी में क्या करें, क्या न करें?
- दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ज्यादा धूप में न निकलें.
- पना और सत्तू जैसे पेय पदार्थों का सेवन करें ताकि लू से बचें रहें.
- घर से निकलने से पहले टोपी, गमछा और चश्मा आदि जरूर लें.
- हर एक घंटे में लगातार पानी पीते रहे ताकि शरीर का तापमान ठंडा बना रहे.
- चक्कर आने या जी मिचालने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
- बच्चों को लू में लेकर मत चलें.
- गर्मी में कहीं भी घूमने फिरने की प्लानिंग न बनाएं.
- दोपहर में बच्चों को घर से बाहर खेलने न जाने दें.
आज कैसा रहेगा मौसम (Weather Today)
आज इन जिलों में लू चलने की संभावना
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में लू के साथ तपिश रहेगी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के क्षेत्र.
इन जिलों में सबसे ज्यादा लू का खतरा
प्रतापगढ़, चंदौली, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, कासगंज एवं आस पास के क्षेत्र ।
इन जिलों में रात बेहद गर्म रहेगी
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ (Lucknow Temperature Today): राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान सुबह से साफ रहे तेज धूप खिली अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर (Kanpur Temperature Today): कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर (Gorkhpur Temperature Today): गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी (Varanasi Temperature Today): वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज (Prayagraj Temperature Today): प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ (Meerut Temperature Today): मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा (Agra Temperature Today): आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
उन्नाव: उन्नाव जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, बुधवार को जिले का अतिकतम तापमान 45° डिग्री तक पहुंच गया है. शहर के मुख्य मार्ग छोटे चौराहे से लेकर बड़े चौराहे तक की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लू से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. गर्मी से इंसानों के साथ साथ मशीनें भी हाफ रहे हैं. तभी उन्नाव शहर स्थित कब्बा खेड़ा पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर को कूलर के जरिए ठंडा किया जा रहा है. यहां 10-10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं. इनके जरिए ही शहर में बिजली सप्लाई होती है. ट्रांसफार्मर को कूलर के माध्यम से ठंडा किया जा रहा है.
वाराणसी: वाराणसी जिले में पिछले दो दिनों से पारा 48 डिग्री पार कर गया है. बावजूद इसके पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कें बिल्कुल सुनसान नजर आ रही है, जो निकल भी रहा है. वह अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग तरह की जतन कर रहे हैं. काशी के गंगा घाट, सड़कें सब सूनी पड़ी हैं. लोग अपने आप को या अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की कवायाद में जुटे हैं .
अलीगढ़: भीषण गर्मी के चलते अलीगढ़ में जनजीवन प्रभावित ठप हो गया है. चारों तरफ प्रचंड गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में राहगीरों की राहत के लिए अलीगढ़ में नगर निगम ने शहर के मेन चौराहे पर तपती धूप से बचने के लिए ग्रीन पर्दे लगवाए हैं , जिससे लोगों ने सुकून महसूस किया. और नगर निगम की इस अनोखी पहल के लिए उनको धन्यवाद भी कहा
एक जून को लू से मिल सकती है निजात
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में कई स्थानों पर लू से भीषण लू के साथ कहीं-कहीं गर्म रात की स्थिति बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके बिना किसी विशेष बदलाव के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. यद्यपि 30 मई से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाओं और तराई क्षेत्रों में संभावित बारिश के चलते एक जून को लू से निजात मिल सकती है.
ट्रांसफार्मर के लिए कूलर, पटरियां टेढ़ी?
यूपी में गर्मी का सितम इस कदर बढ़ गया है कि ट्रांसफार्मर धड़ाधड़ उड़ रहे हैं. यूपी के लखनऊ में ट्रांसफार्मर को उड़ने से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं तो वहीं एक रेलवे स्टेशन पर पटरियां टेढ़ी होने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. यूपी में गर्मी से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है.
घर से खेलने निकले बच्चे की मौत
लखनऊ के विकास नगर एरिया में मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई. 11 वर्षीय शिवा पुत्र सर्वेश कुमार निवासी, विकास नगर, बटाह, सबोली घर से खेलने निकला था. शाम करीब 6.30 बजे वह घर लौटा और उसे उल्टियां होने लगी. थोड़ी देर में वह बेहोश हो गया. उसे केजीएमएमयू ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि उसकी मौत लू के चलते हुई है.