ETV Bharat / state

यूपी में मानसूनी कर्फ्यू; 24 घंटे में 75% ज्यादा बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 2 दिन मूसलाधार बरसात का अलर्ट, 72 जिलों में गिरेगी बिजली - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.4 के सापेक्ष 11.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 75% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 4.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 20.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 316% अधिक है.

Etv Bharat
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश में सड़कें जलमग्न हो गईं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 11:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मध्य प्रदेश तथा उससे सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में गहरा अवदाब सक्रिय होने के कारण हो रहा है. भारी बारिश के चलते कुछ जगहों पर सड़कें तो तालाब बन ही गई हैं, इसके साथ ही घरों में भी पानी घुस गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश की कई इलाकों में आज अत्यधिक बारिश तथा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

यूपी के 8 जिलों फिर से आई बाढ़: राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, गोंडा, बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, मऊ, सीतापुर तथा देवरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं. फर्रुखाबाद में दो तहसील के 9 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, लगभग 9761 जनसंख्या प्रभावित हैं. गोंडा में एक तहसील का एक गांव प्रभावित है जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोग प्रभावित हो रहे हैं.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

बलिया में दो तहसील के 3 गांव प्रभावित हैं. सभी गांव में कटान हो रहा है. एक गांव का संपर्क मार्ग बाधित है जिससे 150 लोग प्रभावित हैं. लखीमपुर खीरी में दो तहसील के दो गांव में कटान है. बाराबंकी के एक गांव कटान में है जिससे 560 लोग प्रभावित हैं. मऊ में 7 गांव की कृषि प्रभावित है. सीतापुर में शारदा नदी के कारण बिसवा तहसील के एक गांव में कटान हो रहा है. देवरिया में एक तहसील का एक गांव का मार्ग बाधित है. आवागमन के लिए दो नाव लगाई गई हैं.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी के 45 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट: फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश में सड़कों पर जलभराव हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी के 74 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.4 के सापेक्ष 11.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 75% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 4.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 20.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 316% अधिक है.

यूपी में 1 जून से 11 सितंबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 665 के सापेक्ष 571 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 703 के सापेक्ष 586 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 611 के सापेक्ष 551 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.

यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश.
यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में दिनभर होती रही बारिश: लखनऊ में बुधवार को दिन में कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम के समय भारी बारिश होने के कारण कई मोहल्लों में जलभराव हो गया. दिन में बादल छाए रहने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भी लखनऊ में कई जगह पर बादल छाए रहने तथा कई स्थानों पर हल्की व भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

UP Weather
मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश का सेटेलाइट मैप. (Photo Credit; Meteorological Department)

यूपी का बस्ती जिला रहा सबसे गर्म: बुधवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश एवं संलग्न दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर संकेन्द्रित अवदाब के कारण आगामी 2-3 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कहीं कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण में बुन्देलखण्ड से शुरू होकर बारिश का सिलसिला उत्तर दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. इस दौरान उक्त क्षेत्रों में सक्रिय से शक्तिशाली मानसून परिस्थितियां परिलक्षित होने की भी संभावना है.

आगरा में ढाई घंटे हुई मूसलाधार बारिश: ताजनगरी में बुधवार सुबह से लेकर देर रात तक 54.6 मिमी बारिश हुई. इसके साथ् ही मौसम विभाग ने जिले में 12 से 14 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आगरा में बाढ़ जैसे हालात की आशंका के चलते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सुरक्षा के लिहाज से एडवाइजरी जारी की है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, भीषण बारिश की चेतावनी पहले ही जारी की थी. जिसके चलत ही बुधवार दिनभर रिमझिम बारिश हुई. शाम को आगरा में ढाई घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद रातभर रुक रुक बारिश हुई. गुरुवार और शुक्रवार को भी जिले में मूसलाधार बारिश होगी. इसके साथ ही आगरा मंडल के फिरोजाबाद और मैनपुरी में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

एडीएम शुभांगी शुक्ला की जनता से अपील है कि, गिरासु मकान, होर्डिंग, कच्ची दीवार और पेड़ों के नीचे खड़े न हों. जनता दामिनी एप डाउनलोड करे. जिससे उन्हें बिजली गिरने का अलर्ट चार घंटे पहले मिल जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसून का रेड अलर्ट: भारी बारिश के चलते आगरा, अलीगढ़, झांसी समेत कई जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मध्य प्रदेश तथा उससे सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में गहरा अवदाब सक्रिय होने के कारण हो रहा है. भारी बारिश के चलते कुछ जगहों पर सड़कें तो तालाब बन ही गई हैं, इसके साथ ही घरों में भी पानी घुस गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश की कई इलाकों में आज अत्यधिक बारिश तथा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

यूपी के 8 जिलों फिर से आई बाढ़: राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, गोंडा, बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, मऊ, सीतापुर तथा देवरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं. फर्रुखाबाद में दो तहसील के 9 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, लगभग 9761 जनसंख्या प्रभावित हैं. गोंडा में एक तहसील का एक गांव प्रभावित है जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोग प्रभावित हो रहे हैं.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

बलिया में दो तहसील के 3 गांव प्रभावित हैं. सभी गांव में कटान हो रहा है. एक गांव का संपर्क मार्ग बाधित है जिससे 150 लोग प्रभावित हैं. लखीमपुर खीरी में दो तहसील के दो गांव में कटान है. बाराबंकी के एक गांव कटान में है जिससे 560 लोग प्रभावित हैं. मऊ में 7 गांव की कृषि प्रभावित है. सीतापुर में शारदा नदी के कारण बिसवा तहसील के एक गांव में कटान हो रहा है. देवरिया में एक तहसील का एक गांव का मार्ग बाधित है. आवागमन के लिए दो नाव लगाई गई हैं.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी के 45 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट: फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

UP Weather
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश में सड़कों पर जलभराव हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी के 74 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.4 के सापेक्ष 11.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 75% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 4.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 20.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 316% अधिक है.

यूपी में 1 जून से 11 सितंबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 665 के सापेक्ष 571 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 703 के सापेक्ष 586 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 611 के सापेक्ष 551 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.

यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश.
यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में दिनभर होती रही बारिश: लखनऊ में बुधवार को दिन में कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम के समय भारी बारिश होने के कारण कई मोहल्लों में जलभराव हो गया. दिन में बादल छाए रहने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भी लखनऊ में कई जगह पर बादल छाए रहने तथा कई स्थानों पर हल्की व भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

UP Weather
मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश का सेटेलाइट मैप. (Photo Credit; Meteorological Department)

यूपी का बस्ती जिला रहा सबसे गर्म: बुधवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश एवं संलग्न दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर संकेन्द्रित अवदाब के कारण आगामी 2-3 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कहीं कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण में बुन्देलखण्ड से शुरू होकर बारिश का सिलसिला उत्तर दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. इस दौरान उक्त क्षेत्रों में सक्रिय से शक्तिशाली मानसून परिस्थितियां परिलक्षित होने की भी संभावना है.

आगरा में ढाई घंटे हुई मूसलाधार बारिश: ताजनगरी में बुधवार सुबह से लेकर देर रात तक 54.6 मिमी बारिश हुई. इसके साथ् ही मौसम विभाग ने जिले में 12 से 14 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आगरा में बाढ़ जैसे हालात की आशंका के चलते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सुरक्षा के लिहाज से एडवाइजरी जारी की है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, भीषण बारिश की चेतावनी पहले ही जारी की थी. जिसके चलत ही बुधवार दिनभर रिमझिम बारिश हुई. शाम को आगरा में ढाई घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद रातभर रुक रुक बारिश हुई. गुरुवार और शुक्रवार को भी जिले में मूसलाधार बारिश होगी. इसके साथ ही आगरा मंडल के फिरोजाबाद और मैनपुरी में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

एडीएम शुभांगी शुक्ला की जनता से अपील है कि, गिरासु मकान, होर्डिंग, कच्ची दीवार और पेड़ों के नीचे खड़े न हों. जनता दामिनी एप डाउनलोड करे. जिससे उन्हें बिजली गिरने का अलर्ट चार घंटे पहले मिल जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसून का रेड अलर्ट: भारी बारिश के चलते आगरा, अलीगढ़, झांसी समेत कई जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद

Last Updated : Sep 12, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.