लखनऊ: यूपी के मौसम में दिर पर दिन अब बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को 29 जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटे तक चलेंगी तेज पछुआ हवाएं.
इसके चलते तापमान में थोड़ी और गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी दिशा से उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 8-9 दिसंबर को प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के तराई एवं संलग्न इलाकों में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
यूपी के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट: सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली तथा आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में गुरुवार को चल रही तेज हवाओं के कारण सुबह व शाम के समय आसमान साफ रहे. कहीं-कहीं आइसोलेटेड स्थान पर सुबह-शाम के समय बहुत ही हल्का कोहरा छाया रहा. हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी के कौन से जिले में रही सबसे ज्यादा ठंडक: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं, उरई सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, आइसोलेटेड स्थान पर हल्का व माध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिन में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अब रंग दिखाएगी ठंड; 24 घंटे में बदलेगा मौसम, ज्यादा सर्द होंगी रातें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट