लखनऊ : यूपी में मौसम ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. रविवार को ज्यादातर जिलो में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में पारा 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन में चल रहे लू के थपेड़ों ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगता है. मौसम विभाग ने सोमवार से 5 दिनों तक 48 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. तापमान 47 डिग्री के पार जा सकता है. 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है. हीट वेव की स्थिति भी बनी रहेगी. 14 जून तक यूपी में मौसम ऐसे ही बना रहेगा. 20 जून तक मानसून के यूपी में प्रवेश करने की संभावना है. इससे पहले बारिश की कोई संभावना नहीं हैं. वहीं इन दिनों लोग नारियल पानी, शिकंजी आदि शीतल शरबत पीकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.
इन जिलों में चलेगी लू : बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा एवं आसपास के क्षेत्रों लू चलेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में भी तेज धूप खिली. दिन के समय चल रही गर्म हवाओं से लोगों को झुलसने वाली गर्मी का अहसास होता रहा. लोग घरों में रहने को मजबूर रहे. राहगीर व काम करने वाले लोग गर्मी से बेहाल दिखे. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के बंद होने, पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के तापमान में फिर से वृद्धि होना शुरू हो गई है. 3-4 दिन के अंदर अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि दर्ज की जाएगी. 14 जून तक मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. दिन के समय हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीएल वर्मा ने ली राज्यमंत्री की शपथ, जश्न में डूबे समर्थक, जानिए राजनीतिक सफर