लखनऊ : यूपी में इन दिनों दो तरह का मौसम चल रहा है. कुछ इलाकों में हवा के साथ गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही जबकि कुछ जगहों पर लू चल रही है. राजधानी लखनऊ समेत करीब 20 शहरों में बुधवार देर रात अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. गुरुवार की सुबह तक यह बारिश होती रही. इससे मौसम सुहाना हो गया. वहीं करीब 50 जिलों में आंधी भी आई. इससे कई जगहों पर बिजली के पोल समेत पेड़ भी गिर गए. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 48 घंटे तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जबकि कुछ इलाकों में तेज धूप के साथ हीट वेव की कंडीशन जारी रहेगी. 32 जिलों में लू चलेगी. 14 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी : बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर में आज बारिश हो सकती है.
इन जिलों में चलेगी लू : महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भीषण ताप लहर (लू) होने की संभावना है. प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं आसपास इलाकों में भी लू चलने की संभावना है.
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही आंधी आने की भी संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को बादलों की आवाजाही रही. दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में मौसम शुष्क रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी मिश्रित मौसम जारी रहेगा. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : ओपी राजभर ने चुनाव में हार के कारण गिनाए, बोले - हॉकी के चक्कर में हार गया बेटा, 'संविधान बचाओ' के नारे की काट नहीं ढूंढ पाया