लखनऊः यूपी में सर्दी का सितम जारी है. खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिले सर्दी की चपेट में हैं. इसकी वजह बनी है पहाड़ों की बर्फबारी. सोमवार को सर्दी से जूझ रहे यूपी वालों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. इससे थोड़ी राहत तो मिली है. आने वाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और वृद्धि हो सकती है. इससे थोड़ी और राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार को 35 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्टः सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया.
बरेली | 7° |
झांसी | 7.8° |
बहराइच | 8.4° |
प्रयागराज | 8.6° |
लखनऊ | 8° |
स्त्रोत-India Meteorological Department
लखनऊ का मौसमः राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह व शाम हल्का कोहरा रहा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या फिर सबसे सर्दः सोमवार को अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान बहराइच जिले में 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाया रह सकता है.