ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया बंदर; बोले- स्वभाव और गतिविधि वानर जैसी

Jaiveer Singh Vs Akhilesh Yadav: पर्यटन मंत्री ने आगरा में यूपी पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत 9.50 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया.

Etv Bharat
आगरा में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 2:53 PM IST

आगरा: योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह आगरा पहुंचे. पर्यटन मंत्री ने यूपी पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत 9.50 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया. लोर्कापण समारोह में पर्यटन मंत्री ने मीडिया से रूबरू होने पर सरकार और पर्यटन विभाग की योजनाएं गिनाईं.

उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर जुबानी हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव का स्वभाव और गतिविधि बंदर की तरह है. जैसे बंदर कुछ न कुछ उछल कूद करता रहता है, वैसे ही सपा मुखिया अखिलेश यादव कुछ भी बोल सकते हैं. उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो सभी नौ सीटों पर भाजपा की जीत होगी. सीएम योगी और पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को पंसद आ रही हैं.

आगरा में मीडिया से बात करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि पर्यटन प्रोत्साहन के तहत चौपाटी के पास बनाई मॉडल रोड, फतेहाबाद रोड का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, एंट्री गेट के विकास कार्य के साथ ही मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट पर हॉर्टिकल्चर से संबंधित कार्य शामिल रहे. लोकार्पण के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पुलिस, प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

एएसआई की वजह से अटका लाइट एंड साउंड शो: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में पर्यटन की तमाम योजनों का काम तेजी से चल रही है. बाह और बटेश्वर और शौरीपुर में पर्यटन विकास को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. आगरा किला के बंद लाइट एंड साउंड शो को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी हैं. बस स्क्रिप्ट को लेकर एएसआई ने आपत्ति लगाई है. जिसकी वजह से देरी हो रही है.

एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि पर्यटन सहभागिता योजना के तहत डबल ट्री हिल्टन होटल से चौपाटी तक 3.50 करोड़ रुपए से मॉडल रोड बनाई गई. इसके साथ ही इनर रिंग रोड पर 3.25 करोड़ से रमाडा फ्लाइओवर के पास आगरा एंट्री गेट का निर्माण और 2.50 करोड़ से सौंदर्यीकरण व लाइटिंग कार्य कराया जा रहा है. जिसमें बागवानी, पौधरोपण व अन्य योजनाएं शामिल हैं. इन कार्यों का पर्यटन व प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने लोकार्पण किया है.

आगरा का एंट्री गेट बेहद खास: फतेहाबाद फ्लाईओवर के समीप (रमाडा इंटरचेंज) पर सुदर्शन चक्र, अर्जुन का रथ, शंख, मोर और आगरा के स्मारकों का मानचित्र, कथक की प्रस्तुति देती नृत्यांगना की मूर्तियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः खैर उपचुनाव; सपा का इस सीट अब तक नहीं खुला खाता, क्या डाॅ. चारु बना पाएंगी इतिहास?

आगरा: योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह आगरा पहुंचे. पर्यटन मंत्री ने यूपी पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत 9.50 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया. लोर्कापण समारोह में पर्यटन मंत्री ने मीडिया से रूबरू होने पर सरकार और पर्यटन विभाग की योजनाएं गिनाईं.

उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर जुबानी हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव का स्वभाव और गतिविधि बंदर की तरह है. जैसे बंदर कुछ न कुछ उछल कूद करता रहता है, वैसे ही सपा मुखिया अखिलेश यादव कुछ भी बोल सकते हैं. उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो सभी नौ सीटों पर भाजपा की जीत होगी. सीएम योगी और पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को पंसद आ रही हैं.

आगरा में मीडिया से बात करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि पर्यटन प्रोत्साहन के तहत चौपाटी के पास बनाई मॉडल रोड, फतेहाबाद रोड का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, एंट्री गेट के विकास कार्य के साथ ही मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट पर हॉर्टिकल्चर से संबंधित कार्य शामिल रहे. लोकार्पण के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पुलिस, प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

एएसआई की वजह से अटका लाइट एंड साउंड शो: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में पर्यटन की तमाम योजनों का काम तेजी से चल रही है. बाह और बटेश्वर और शौरीपुर में पर्यटन विकास को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. आगरा किला के बंद लाइट एंड साउंड शो को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी हैं. बस स्क्रिप्ट को लेकर एएसआई ने आपत्ति लगाई है. जिसकी वजह से देरी हो रही है.

एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि पर्यटन सहभागिता योजना के तहत डबल ट्री हिल्टन होटल से चौपाटी तक 3.50 करोड़ रुपए से मॉडल रोड बनाई गई. इसके साथ ही इनर रिंग रोड पर 3.25 करोड़ से रमाडा फ्लाइओवर के पास आगरा एंट्री गेट का निर्माण और 2.50 करोड़ से सौंदर्यीकरण व लाइटिंग कार्य कराया जा रहा है. जिसमें बागवानी, पौधरोपण व अन्य योजनाएं शामिल हैं. इन कार्यों का पर्यटन व प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने लोकार्पण किया है.

आगरा का एंट्री गेट बेहद खास: फतेहाबाद फ्लाईओवर के समीप (रमाडा इंटरचेंज) पर सुदर्शन चक्र, अर्जुन का रथ, शंख, मोर और आगरा के स्मारकों का मानचित्र, कथक की प्रस्तुति देती नृत्यांगना की मूर्तियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः खैर उपचुनाव; सपा का इस सीट अब तक नहीं खुला खाता, क्या डाॅ. चारु बना पाएंगी इतिहास?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.