ETV Bharat / state

विदेशी पर्यटकों को यूपी लाने के लिए और प्रयास करेंगे : जयवीर सिंह

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) ने कहा है कि यूपी में धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक संसाधनों की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में विदेशी पर्यटकों को यूपी लाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे. पर्यटन मंत्री बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 1:20 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के संयुक्त प्रयास से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह सहित पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम सहित अन्य प्रमुख लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस करके यूपी ट्रैवल मार्ट और उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कामकाज की जानकारियां साझा कीं.

मीडिया से मुखातिब पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.
मीडिया से मुखातिब पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के तमाम स्थान हैं. प्रदेश का वातावरण कानून व्यवस्था, डेस्टिनेशन में सुविधाएं, कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम और उपलब्धियों को हासिल करने का काम किया है. पहले यूपी की छवि को गलत चर्चा होती थी. आज बुलडोजर वाला प्रदेश बन गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सेक्टर में हमने खूब काम किया है. वन डिसट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (Odop) को बढ़ावा देने के लिए सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी देने का काम किया है. अयोध्या, मथुरा, काशी में भी खूब पर्यटन के लिए काम किया गया है.


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वन डेस्टिनेशन वन कांस्टीट्यूशनल तक पर्यटन को लेकर पहुंच रहे हैं. यूपी में 48 करोड़ घरेलू पर्यटकों को लाने में सफल हुए हैं. विदेशी पर्यटकों को लाने में हमें और भी काम करने की आवश्यकता है. विदेशी पर्यटकों को यूपी की ओर आकर्षित हो, इसके लिए हम सबको और अधिक काम करने की आवश्यकता की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि हमें यूपी के पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित करने सुविधा बढ़ाने के साथ ही ब्रांडिंग करने की आवश्यकता है. पर्यटन की समृद्धि भी करने की जरूरत है. हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के प्राइवेट सेक्टर के लोगों का भी सहयोग लेने का काम किया है.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमने पर्यटन पॉलिसी भी लागू की है. इस क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट सहित फाइव स्टार होटल बना रहे हैं. हम सबको आकर्षित करने का काम करने की जरूरत है. यूपी में सभी भगवान हैं. यूपी में धार्मिक आध्यात्मिक और प्राकृतिक रूप से सम्भावना है. हम इसे और अधिक बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद यूपी बने, इसके लिए हम सबको काम करने की आवश्यकता है. यूपी को चमकदार प्रदेश बनाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है. यूपी आने वाले समय में विदेशी पर्यटकों को लाने में सफल होंगे. इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे. यूपी को अन्य राज्यों से सीख लेने की आवश्यकता है. यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है और इसके लिए पर्यटन की बड़ी भूमिका रहने वाली है.


यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा-शंकराचार्य विवाद: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- सभी आमंत्रित लोग आयेंगे, विपक्ष कर रहा कन्फ्यूज

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीएम योगी देंगे 100 करोड़ की सौगात, हेलीकॉप्टर सेवा का करेंगे शुभारंभ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के संयुक्त प्रयास से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह सहित पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम सहित अन्य प्रमुख लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस करके यूपी ट्रैवल मार्ट और उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कामकाज की जानकारियां साझा कीं.

मीडिया से मुखातिब पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.
मीडिया से मुखातिब पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के तमाम स्थान हैं. प्रदेश का वातावरण कानून व्यवस्था, डेस्टिनेशन में सुविधाएं, कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम और उपलब्धियों को हासिल करने का काम किया है. पहले यूपी की छवि को गलत चर्चा होती थी. आज बुलडोजर वाला प्रदेश बन गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सेक्टर में हमने खूब काम किया है. वन डिसट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (Odop) को बढ़ावा देने के लिए सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी देने का काम किया है. अयोध्या, मथुरा, काशी में भी खूब पर्यटन के लिए काम किया गया है.


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वन डेस्टिनेशन वन कांस्टीट्यूशनल तक पर्यटन को लेकर पहुंच रहे हैं. यूपी में 48 करोड़ घरेलू पर्यटकों को लाने में सफल हुए हैं. विदेशी पर्यटकों को लाने में हमें और भी काम करने की आवश्यकता है. विदेशी पर्यटकों को यूपी की ओर आकर्षित हो, इसके लिए हम सबको और अधिक काम करने की आवश्यकता की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि हमें यूपी के पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित करने सुविधा बढ़ाने के साथ ही ब्रांडिंग करने की आवश्यकता है. पर्यटन की समृद्धि भी करने की जरूरत है. हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के प्राइवेट सेक्टर के लोगों का भी सहयोग लेने का काम किया है.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमने पर्यटन पॉलिसी भी लागू की है. इस क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट सहित फाइव स्टार होटल बना रहे हैं. हम सबको आकर्षित करने का काम करने की जरूरत है. यूपी में सभी भगवान हैं. यूपी में धार्मिक आध्यात्मिक और प्राकृतिक रूप से सम्भावना है. हम इसे और अधिक बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद यूपी बने, इसके लिए हम सबको काम करने की आवश्यकता है. यूपी को चमकदार प्रदेश बनाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है. यूपी आने वाले समय में विदेशी पर्यटकों को लाने में सफल होंगे. इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे. यूपी को अन्य राज्यों से सीख लेने की आवश्यकता है. यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है और इसके लिए पर्यटन की बड़ी भूमिका रहने वाली है.


यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा-शंकराचार्य विवाद: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- सभी आमंत्रित लोग आयेंगे, विपक्ष कर रहा कन्फ्यूज

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीएम योगी देंगे 100 करोड़ की सौगात, हेलीकॉप्टर सेवा का करेंगे शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.