लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चेकिंग दस्ते भी रिश्वत लेने से नहीं चूकते. जैसे ही मौका मिलता है, बेटिकट यात्रियों को पकड़कर परिचालक से रिश्वत लेते हैं. अलीगढ़ क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया. यातायात निरीक्षक प्यारेलाल चौरसिया का एक वीडियो आरएम के मोबाइल पर एक जुलाई को आया. इसमें एटा डिपो की बस को चेक करते समय छह यात्री बेटिकट मिले थे. इसमें वे परिचालक से रुपए लेते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद यातायात निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.
मुख्यालय चेकिंग दल का इन्टरसेप्टर वाहन यूपी 32 केएच 3160 पर चेकिंग कर रहा था. इस दौरान बस के परिचालक से मोलभाव कर पैसे वसूल करने के बाद बेटिकट यात्री का प्रकरण लिखे बिना ही यातायात निरीक्षक प्यारेलाल चौरसिया ने छोड़ दिया. इसके अलावा उसी तारीख के डीसीआर में यह भी प्रविष्टि नहीं की गई कि एटा डिपो की उस बस की प्यारेलाल चौरसिया ने जांच तक की. परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि यातायात निरीक्षक प्यारेलाल चौरसिया का यह कृत्य निगम की छवि को धूमिल करने, भ्रष्टाचार में लिप्त होने और निगम राजस्व को क्षति पहुंचाने का है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी (अधिकारियों से भिन्न) सेवा नियमावली 1981 के सुसंगत विनियमों के अनुरूप कार्य न करने जैसी गम्भीर अनियमितताओं के लिए तत्काल प्रभाव से प्यारेलाल को सस्पेंड किया गया है.
बस की छत से पानी टपकना जूनियर फोरमैन पर पड़ा भारी, निलंबित
बांदा महोबा मार्ग पर संचालित हो रही बस यूपी 95 टी 2227 में छत से पानी टपकने, बसों का ढंग से भौतिक निरीक्षण न कर भ्रामक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जनमानस के समक्ष निगम की छवि धूमिल करने, विभागीय आदेशों निर्देशों के विपरीत कार्य करने, अपने कर्तव्य और दायित्व में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में प्रधान प्रबंधक एस एल शर्मा ने महोबा डिपो के जूनियर फोरमैन रामकिशोर को सस्पेंड कर दिया. बीती एक जुलाई को महोबा डिपो की इस बस में पानी टपक रहा था, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
अपर परिवहन आयुक्त ने किया कार्यालय का निरीक्षण
परिवहन आयुक्त कार्यालय का मंगलवार को नवागत अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) चित्रलेखा सिंह ने निरीक्षण किया. 2016 बैच की अधिकारी चित्रलेखा सिंह ने अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन रहे नरेंद्र सिंह के स्थान पर मंगलवार को ही पदभार ग्रहण किया.