मेरठः दीपावली पर यदि ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान मत होइए. आप रोडवेज से गंतव्य को जा सकते हैं. खासकर पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी आने-जाने के लिए यहां कई बसों का इंतजाम है. हर दस मिनट में आपको यहां से रोडवेज बसें मिलेगी. यह सुविधा दीपावली से लेकर छठ पर्व तक रहेगी.
कितनी बसें लगीं हैं: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिपो में कुल लगभग 850 बसें हैं. अवसर दीपावली में लोग अपने घरों पर पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में यूपी परिवहन निगम की बसों में सफर करते हैं. उनकी मानें तो दिल्ली, NCR क्षेत्र से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाले लोगों की संख्या काफी रहती है. इस वजह से यहां त्योहार पर खास इंतजाम किए गए हैं.
कहां-कहां की बसें: उनकी मानें तो मेरठ से पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों के लिए बसें उपलब्ध हैं. हरदोई, लखनऊ,गोरखपुर, गोंडा समेत कई जनपद शामिल हैं. अयोध्या के लिए रोज 12 बसें जा रहीं हैं, जो गोरखपुर होते जा रहीं हैं. वाया गोरखपुर होते रोज 20 से 25 बसें चल रहीं हैं. जरूरत पर इनका रूट बढ़ाकर बस्ती तक कर दिया जा रहा है.
पूर्वांचल के लिए ढेरों बसेंः सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक सैयद आसिफ अली कहते हैं कि अधिकतर बसें पूर्वांचल के शहरों के लिए लगाई गई हैं. पहले मेरठ के सोहराब गेट डिपो से 5 बसें हर दिन संचालित होती थीं, जबकि अब मेरठ से गोरखपुर के लिए बसों को दोगुना क़र दिया गया है.लखीमपुर जनपद तक अभी तक दो रोडवेज बसें चलती थीं, लेकिन अब यहां 6 बसों को लगाया गया है. इसी प्रकार आजमगढ़ समेत अलग अलग जिलों के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं.
50 बसें अब यहां से चल रहींः वह बताते हैं कि इसी प्रकार सोहराब गेट डिपो की 50 बसों को पूर्वांचल के जनपदों और शहरों के बीच सीधे दिल्ली से संचालित किया जा रहा है. बरेली के लिए मेरठ से हर दिन पहले 18 बसों का संचालन होता था, लेकिन अब इनकी संख्या 18 क़र दी गई है. आगरा के लिए भी मेरठ से बसों की संख्या में इजाफा किया गया है अब मेरठ से आगरा के बीच हर दिन 26 बसों का संचालन हो रहा है, जबकि पहले 21 बसों का संचालन सोहराब गेट डिपो रोडवेज बस स्टेशन से हो रहा था. कनकपुर के लिए 6 बसों का संचालन किया जा रहा है, मेरठ शहर से हल्द्वानी के लिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है.प्रयागराज के लिए भी काफ़ी संख्या में यात्री निकल रहे हैं यहां के लिए भी मेरठ से बसों की संख्या में इजाफा किया गया है.
बुलंदशहर के लिए भी ढेरों बसेंः उन्होंने बताया कि मेरठ से बुलदशहर के बीच हर दिन 41 बसों का संचालन हो रहा है. बसों के फेरे बढ़ाए हैं. रात में भी यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बस अलग-अलग रूट पर लगाई है. मेरठ डिपो, भैंसाली डिपो, सोहराब गेट डिपो, गढ़ डिपो समेत बड़ौत डिपो बस स्टेशन से रोज 850 बसों का संचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः Watch: अभिनव अरोड़ा बोले, रामभद्राचार्य ने मंच से उतारा तो मुद्दा बनाया, जब आशीर्वाद दिया तो कोई नहीं बोला..माता-पिता से कौन नहीं सीखता..