ETV Bharat / state

सपा से पूर्व मंत्री आरके चौधरी मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित, जानें क्यों हटे सीएल वर्मा

समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी (Former Minister RK Chaudhary) को मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. यह निर्णय सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को कार्यकर्ता बैठक के दौरान सर्व सम्मति से किया. वहीं, चर्चा में रहे सीएल वर्मा ने पारिवारिक कारणों की वजह से चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 5:05 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मोहनलालगंज संसदीय सीट पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है. सपा कार्यकर्ताओं की शनिवार को हुई बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाई जाने की घोषणा की. इससे पहले अखिलेश ने बैठक में सबसे फीडबैक लिया कि मोहनलालगंज सदस्य सीट पर कौन व्यक्ति बेहतर चुनाव लड़ सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं की राय के बाद अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को समाजवादी पार्टी का मोहनलालगंज सीट का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे पहले माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा को समाजवादी पार्टी मोहनलालगंज से चुनाव लड़ाएगा, लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से सीएल वर्मा ने चुनाव लड़ने से मना किया. जिसके बाद सपा नेतृत्व ने आरके चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक में इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सभी चुनावी तैयारी को आगे बढ़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है. जनता बदलाव चाहती है. महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही भरी नीतियों के कारण आमजन जीवन प्रभावित हुआ है. देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ा है. समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को बूथ स्तर तक अपनी अपनी चुनावी तैयारी को मजबूत करना होगा. सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अगर समाजवादी पार्टी मजबूत हो जाएगी तो लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने से कोई नहीं रोक सकता है. हम सबको बूथ पर केंद्रित अपनी राजनीति को मजबूत करना होगा. इंडिया गठबंधन के अंतर्गत जिस सीट पर जिस दल का नेता चुनाव लड़ेगा उसे जिताने का काम सबको मिलकर करना होगा.

माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी को कुछ और सीट देने पर विचार कर रही है. अखिलेश यादव की भारत जोड़ो यात्रा में भी 20 फरवरी को राहुल गांधी अमेठी व रायबरेली में शामिल होने वाले हैं. इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय लोक दल के अलग होकर भाजपा के साथ जाने के ऐलान के बाद आप समाजवादी पार्टी सीट शेयरिंग के फार्मूले पर नए तरीके से विचार करेगी और कांग्रेस पार्टी को कई और सीट देने पर सहमति बनने की बात कही जा रही है. कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे. जिसमें डिंपल यादव सहित तमाम बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव मैदान में उतर गया था. आज एक और सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. राजधानी लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. लखनऊ मध्य सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा को इंडिया गठबंधन का साझा उम्मीदवार घोषित किया गया है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मोहनलालगंज संसदीय सीट पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है. सपा कार्यकर्ताओं की शनिवार को हुई बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाई जाने की घोषणा की. इससे पहले अखिलेश ने बैठक में सबसे फीडबैक लिया कि मोहनलालगंज सदस्य सीट पर कौन व्यक्ति बेहतर चुनाव लड़ सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं की राय के बाद अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को समाजवादी पार्टी का मोहनलालगंज सीट का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे पहले माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा को समाजवादी पार्टी मोहनलालगंज से चुनाव लड़ाएगा, लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से सीएल वर्मा ने चुनाव लड़ने से मना किया. जिसके बाद सपा नेतृत्व ने आरके चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक में इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सभी चुनावी तैयारी को आगे बढ़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है. जनता बदलाव चाहती है. महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही भरी नीतियों के कारण आमजन जीवन प्रभावित हुआ है. देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ा है. समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को बूथ स्तर तक अपनी अपनी चुनावी तैयारी को मजबूत करना होगा. सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अगर समाजवादी पार्टी मजबूत हो जाएगी तो लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने से कोई नहीं रोक सकता है. हम सबको बूथ पर केंद्रित अपनी राजनीति को मजबूत करना होगा. इंडिया गठबंधन के अंतर्गत जिस सीट पर जिस दल का नेता चुनाव लड़ेगा उसे जिताने का काम सबको मिलकर करना होगा.

माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी को कुछ और सीट देने पर विचार कर रही है. अखिलेश यादव की भारत जोड़ो यात्रा में भी 20 फरवरी को राहुल गांधी अमेठी व रायबरेली में शामिल होने वाले हैं. इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय लोक दल के अलग होकर भाजपा के साथ जाने के ऐलान के बाद आप समाजवादी पार्टी सीट शेयरिंग के फार्मूले पर नए तरीके से विचार करेगी और कांग्रेस पार्टी को कई और सीट देने पर सहमति बनने की बात कही जा रही है. कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे. जिसमें डिंपल यादव सहित तमाम बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव मैदान में उतर गया था. आज एक और सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. राजधानी लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. लखनऊ मध्य सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा को इंडिया गठबंधन का साझा उम्मीदवार घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें : जया बच्चन को राज्यसभा भेज सकती है समाजवादी पार्टी, इस पूर्व नौकरशाह का नाम भी चर्चा में

यह भी पढ़ें : सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- भगवान को सिर्फ तीन मंदिरों तक सीमित करना चाहते हैं सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.